जैसलमेर औषधीय गुणों की खान नीम का पौधा लगाकर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया पर्यावरण सरंक्षण का आगाज़,सिटी पार्क का होगा कायाकल्प,निखरेगा रूप
जैसलमेर सरहदी जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आसमान से बरसती अमृत रूपी बरसाती बूंदों के बीच जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने औषधीय गुणों से भरपूर नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण सरंक्षण अभियान का आगाज़ किया।।जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा मरुस्थलीय इलाके में सर्वाधिक सर्वायल नीम के पौधे को सिटी पार्क में रोपित कर सिटी पार्क के रूप को निखारने आगाज़ किया।लम्बे समय से जेसलमेर के सपनो का पार्क सिटी पार्क जो समय की मार के साथ गंदगी से अट्टा था।उसको आदर्श और विकसित पार्क का रूप देने के उद्देश्य से पौधरोपण का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।इस आयोजन में विधायक रूपाराम धनदे,जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,निवर्तमान जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर,सभापति हरिवल्लभ कल्ला,उप वन सरंक्षक कपिल चंद्रा,आयुक्त बृजेश राय,सहित जन प्रतिनिधि और अधिकारीयो ने शिरकत कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने नीम का पौधा रोपित कर जिले में अधिक से अधिक पौधे नीम के लगाने के लिए प्रेरित किया।मेहता ने बताया की नीम पर्यावर को सर्वाधिक शुद्ध रखने की क्षमता रखता हैं ,नीम में एक सौ से अधिक गुण हे जो मानव जाती के काम आते हैं,।
फोटो नीम के पौधे रोपित करते कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक
-------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें