बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

जैसलमेर दीपावली पूर्व जिला कलेक्टर नमित मेहता ने खिलाड़ियों को दिया तोहफा,पूनम स्टेडियम में हर खेल का मूवेबल कोर्ट

जैसलमेर के युवाओ के लिए जिम की सौगात पूनम स्टेडियम में







*जैसलमेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने दीपावली पूर्व जैसलमेर के खिलाड़ियों को तोहफा देते हुए  शाहिद श्री पूनम सिंह स्टेडियम का नव विकास करने के प्लान को स्वीकृत कर अद्धिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि जिले के खिलाड़ियों को खेल सुविधाए  सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराई जाए।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम का सघन निरीक्षण किया।इस अवसर पर जेसलमेर बास्केटबॉल अकेडमी निदेशक लक्ष्मण सिंह तंवर,जिला फुटबॉल संघ संयोजक चन्दन सिंह भाटी,सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,आयुक्त नगर परिषद बृजेश राय,सहायक अभियन्ता पुरखाराम गर्ग,जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,अधीक्षण अभियंता जीत सिंह भाटी मौजूद थे।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम में अधूरे पड़े राजीव गांधी खेल केंद्र भवन को पूरा करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से संपर्क कर पुनः कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।।वही उन्होंने पूनम स्टेडियम में बास्केटबॉल कोर्ट स्थापित करने  के निर्देश निदेशक तँवर को दिए तो आयुक्त को पूनम स्टेडियम में प्याऊ निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र करने को कहा।।उन्होंने खेल निदेशक को क्रीड़ा संघ को नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जिम को पूनम स्टेडियम में स्थापित करने के निर्देश दिए।।नमित मेहता ने कहा कि जब जिम क्रीड़ा संघ में बन्द तालों में है तो उसका उपयोग जेसलमेर के युवाओ के लिए हो ।इसे तत्काल पूनम स्टेडियम में स्थापित की जाए।।जिला कलेक्टर ने आयुक्त को पूनम स्टेडियम में हर खेल के सम्बंधित सामग्री पूनम स्टेडियम में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।।उन्हें शीघ्र इस पर कार्यवाही कर खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराने को कहा।।स्टेडियम में पाइप लाइन बिछाने,रंग रोगन करने,हाई मास्ट लाइट दुरुस्त करने के निर्देश दिए।करीब एक घण्टे तक मेहता स्टेडियम रहे यहां बुजुर्ग खिलाड़ियों से भी मिले।अस्सी वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी परमानन्द जी ने जिला कलेक्टर को कहा कि वो पैंतालीस साल से नियमित स्टेडियम आ रहे है ।कोई विकास नही हुआ।मगर आज आपने खिलाड़ियों का सपना पूरा कर दिया।उन्होंने जिला कलेक्टर को आशीर्वाद दिया।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा की खिलाड़ियों को सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक खिलाडी हर खेल के तैयार किये जा सके ,



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें