रविवार, 24 मई 2020

जैसलमेर ,कलेक्टर ने सुनी समस्या ,दखल के बाद हुआ डिमांड राशि जमा , नागरिको ने दिया धन्यवाद

जैसलमेर ,कलेक्टर ने सुनी समस्या ,दखल के बाद हुआ डिमांड राशि  जमा ,नागरिको ने दिया धन्यवाद 

जैसलमेर जैसलमेर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की आवासीय कॉलोनी लक्ष्मी चंद सावल कोलोनी के 15×30 साइज के मकानों में न्यून वोल्टेज की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर नमित मेहता का ध्यान आकर्षित किया था ,जिस पर जिला कलेक्टर ने तत्काल नगर परिषद आयुक्त से वार्ता कर समस्या के  समाधान के निर्देश दिए ,जिस पर आदेश की अनुपालना में नगर परिषद ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए,बिजली विभाग को डिमांड राशि जमा करवा दी,कॉलोनी के भंवर सिंह चौहान ने बताया की  हमारी ज्वलंत समस्या के समाधान के  जिला कलेक्टर के पास गए थे ,कलेक्टर नामित मेहता के अद्भुत निर्णय और क्षमता के  हम कायल है और सभी कॉलोनी  निवासीजिला कलेक्टर  व नगर परिषद के अधिकारियों का तहेदिल से साधुवाद करते हैं ,

--------------------------------------------



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें