मुख्य सचिव सुधांश पंत उदयपुर में, देखी प्रदर्शनी:उदयपुर संभाग की बैठक में DM से ई-फाइल डिस्पोजल टाइमिंग से लेकर बजट क्रियान्वित पर कर रहे चर्चा
मुख्य सचिव सुधांश पंत उदयपुर में, देखी प्रदर्शनी:उदयपुर संभाग की बैठक में DM से ई-फाइल डिस्पोजल टाइमिंग से लेकर बजट क्रियान्वित पर कर रहे चर्चा
उदयपुर राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत आज उदयपुर दौरें पर है। वे यहां जिला परिषद सभागार में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे है। इससे पहले यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।
जिला परिषद सभागार में चल रही है बैठक में पंत ने उदयपुर संभाग के सभी जिला कलेक्टर-एसपी सहित सभी विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारियों से ई फाइल डिस्पोजल टाइमिंग को लेकर चर्चा की। उन्होंने गुड गवर्नेंस को लेकर संभाग के अधिकारियों को टिप्स दिए।
बैठक में उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से लेकर बजट घोषणाओं की क्रियान्विति पर जिले वार कलेक्टरों से जानकारी ली। साथ ही राजस्व प्रकरणों के निस्तारण आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की।बैठक में संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवल रमानी, आईजी राजेश मीणा, उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और सलूंबर जिला कलेक्टर, एसपी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।इससे पहले मुख्य सचिव पंत के कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आते ही सबसे पहले पंत ने जिला परिषद में राजीविका और पंच गौरव की प्रदर्शनी, यूडीए, स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से हुए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें