शुक्रवार, 5 जुलाई 2019

जैसलमेर अठारह लाख से पूनम स्टेडियम और डेजर्ट क्लब निखरेगा,जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल*

जैसलमेर अठारह लाख से पूनम स्टेडियम और डेजर्ट क्लब निखरेगा,जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल*

*खिलाड़ी मेडल के लिए  मेहनत कर रहे है तो सुविधाएं देने में हम पीछे नही हटेंगे।नमित मेहता।*

*जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता दृढ़ इरादों के साथ जिले की कलेक्ट्री कर रहे है।।उनका लक्ष्य है जिले के लिए कुछ किया जाए।वर्तमान में सर्वाधिक एक्टिव कलेक्टर मानें जाते है नमित मेहता।मेहता इस बार खिलाड़ियों पे मेहरबान हुए।ये उनका खेल और खिलाड़ियों के प्रति भावनात्मक लगाव ही कहा जायेगा कि वो बड़े उत्सुक थे कि खिलाड़ियों को सुविधाए कैसे मिले।।जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने उन्हें खेल प्लान बताया।तो फुटबॉल संघ ने मेहता से मुलाकात कर खिलाड़ियों के लिए पूनम स्टेडियम में खेल सुविधाएं जुटाने पर चर्चा की।।मेहता ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रतिभा प्रशिक्षण शिविर के समापन पर इस बारे में विस्तृत चर्चा की।जब उन्हें बताया कि जिले में एक साल ओहले स्थापित जिला फुटबॉल संघ के प्रयासों से जिले के एक खिलाड़ी का चयन जोधपुर फुटबॉल अकेडमी में और दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों का चयन जेसलमेर अकादमी में हुए।तो उन्हें बड़ी खुशी हुई।उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि खिलाड़ी बड़ी मेहनत कर रहे है।हर खेल में उन्हें अच्छी से अच्छी सुविधाए उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने दिलेरी दिखाते हुए कहा कि पैसे की कमी नही है जो सुविधाए चाहिए उपलब्ध कराए ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर जिले और राज्य का नाम रोशन करे।उन्होंने पूनम स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक और ग्रीन ग्रास के साथ विभिन कोर्ट स्थापित करने तथा डेजर्ट क्लब के आधुनिकरण और कोर्ट निर्माण सहित योजनाबद्ध तरीके से खेल सुविधाते मुहैया कराने के लिए अठारह लाख रुपये स्वीकृत किये।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा बहाया जा रहा पसीना व्यर्थ न जाये।जल्द पूनम स्टेडियम और डेजर्ट क्लब की तस्वीर बदलेगी।।युवा कलेक्टर का दिल से आभार की उन्होंने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के मर्म को समझा।।जेसलमेर में खेल विकास के लिए नमित मेहता की इस पहल खेलो के विकास में अवश्य निखार आएगा।।उनका साधुवाद की उन्होंने खेल और खिलाड़ियों के प्रति सह्रदयता दिखाई।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें