बुधवार, 12 अगस्त 2015

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना



रक्षा बन्धन पर भाई देगा बहिना को शौचालय का उपहार

जालोर जिला प्रशासन ने बनाई एक अनूठी ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार योजना

जालोर 12 अगस्त - रक्षा बन्धन जैसे पवित्रा त्यौहार पर बहिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्रा बांधती है तो भाई भी अपनी बहिना को स्नेहवश अपनी क्षमता के अनुसार उपहार प्रदान कर इस पवित्रा त्यौहार को खुशियों व उमंग के साथ मनाते है लेकिन इस बार जालोर जिला प्रशासन ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक अनूठी पहल करते हुए ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ उपहार प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर भाई अपनी बहिना के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए शौचालय का उपहार प्रदान कर उसके खुले में शौच करने से मुक्ति दिलानें में अपनी अहम् भूमिका निभायेगा।

जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत जिला स्वच्छता मिशन के तत्वावधान में यह एक अनूठी एवं अभिनव ‘‘सबसे अच्छा भाई‘‘ शौचालय उपहार योजना बनाई है जिसमें रक्षा बन्धन पर भाई अपनी अविवाहित बहन को अपने घर पर तथा विवाहित बहिना को उसके ससुराल में शौचालय बनाकर देगा। योजना के तहत बकायदा जिला प्रशासन द्वारा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा वही शेष सभी पंजीकृत भाईयों को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया जायेगा ।

----000---

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भाई 29 अगस्त तक कर सकेगे आवेदन

जालोर 12 अगस्त - सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत जिन बहिनों के घर व ससुराल में शौचालय नही है तथा बहिनें खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है वे भाई आगामी 29 नवम्बर तक जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय में सादे कागज पर अपनी बहिना को उपहार दिए जाने का प्रार्थना पत्रा मय जानकारी के प्रस्तुत कर सकेगें तथा ऐसे भाईयों को आगामी 15 सितम्बर, 2015 तक शौचालय का अनिवार्य रूप से निर्माण करवाना होगा ।

सबसे अच्छा भाई उपहार योजना के तहत इच्छुक भाई उक्त स्थानों के अतिरिक्त वाटॅस्अप पर भी नम्बर 7597082993 पर अथवा ई-मेर्ल चरंसवतमऋदइं/ तमकपििउंपसण्बवउ पर भी आवेदन कर सकेगें। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2015 तक सत्यापन करवाया जायेगा तत्पश्चात प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीन भाईयों को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया जायेगा।

----000---

जिला कलेक्टर ने शौचालय उपहार योजना के लिए किया आग्रह

जालोर 12 अगस्त - जालोर जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के ऐसे सभी भाईयों से विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है इस बार के रक्षा बन्धन के पवित्रा त्यौहार पर अपनी बहिन के आत्म रक्षा के सम्मान के लिए वे उसे शौचालय का उपहार देकर स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

जिला कलेक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जालोर जिले के उन सभी भाईयों से जिनके घरों में अथवा बहिनों के सुसराल में शौचालय नही है उनसे आग्रह किया है कि वे इस योजना में भाग लेकर अपनी बहिन के खुले में शौच करने से उसकी मुक्ति दिलवाये जिससे न केवल बहिन का सम्मान बढेगा अपितु वह खुले में शौच के समय होने वाली शर्मिन्दगी से भी बच सकेगी। इसलिए भाई अपनी बहिना को इस बार यह अनूठा उपहार देने के लिए अवश्य ही इस प्रतियोगिता में भाग ले जिससे जिले में स्वच्छ भारत अभियान सार्थकता प्राप्त कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें