रविवार, 15 मार्च 2020

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से की कोराना से बचाव व ऎहतियाती उपायों की समीक्षा, समय रहते प्रभावी उपायों के लिए टीम जैसलमेर की हुई सराहना, तारीफ में कहा - जैसलमेर का मैनेजमेंट अच्छा है

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस से की कोराना से बचाव व ऎहतियाती उपायों की समीक्षा,

समय रहते प्रभावी उपायों के लिए टीम जैसलमेर की हुई सराहना,

तारीफ में कहा - जैसलमेर का मैनेजमेंट अच्छा है

जैसलमेर, 15 मार्च/मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना वायरस से संबंधित ऎहतियाती उपायों के बारे में जिला कलक्टराें संवाद किया और अब तक की कार्यवाही की समीक्षा की।

वीसी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहितकुमार सिंह, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, स्कूल शिक्षा सचिव श्रीमती मंजू राजपाल, एनएचएम निदेशक नरेश ठकराल, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शुचि त्यागी, राजस्थान चिकित्सरा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार तथा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की वीसी के दौरान जैसलमेर के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) भारतभूषण गोयल,  नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय के प्रतिनिधि डॉ. देवेन्द्र सौंधी आदि उपस्थित थे।

वीसी में जिला कलक्टर नमित मेहता ने जैसलमेर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर की कई व्यवस्थाओं और सम्पूर्ण गतिविधियों का ब्यौरा दिया। इस पर कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता एवं टीम जैसलमेर की भूमिका को सराहनीय बताते हुए कहा गया कि  इस मामले में जैसलमेर ने अच्छा मैनेजमेंट किया है। इसी प्रकार पूरी मुस्तैदी के साथ बेहतर कार्य संपादन किया जाना चाहिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि ईरान से जैसलमेर लाए गए भारतीय मूल के लोेगों को मिलिट्री के आईसोलेशन वार्ड में सामान्य चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। इन सभी में कोराना वायरस की स्क्रीनिंग व जांच के दौरान संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा मिलिट्री को वांछित सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें