चोहटन आज भी विकास से महरूम ..मानवेन्द्र सिंह
बाड़मेर भाजपा के राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह ने रविवार को चौहटन विधान सभा के दर्जन से अधिक गाँवों में जन सभाएकर आम जनता को बाड़मेर में जून में आने वाली सुराज संकल्प यात्रा मेंभागीदारी के लिए आमंत्रित किया .मानवेन्द्र सिंह ने आज गंगासरा फागालिया,तडला साता ,बाखासर ,बाबरवाला हाथला भलगांव सुहागी आदी गाँवो का दौरा करजन सभाए की .उनके साथ रतन सिंह बाखासर ,बालाराम मंडल अध्यक्ष ,आदुराममेघवाल ,तरुण कागा ,बशीर धरेजा ,राय सिंह बाखासर भरत दान पूर्व सरपंच तडला थे .बाखासर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की पिछले चार सालो में क्षेत्र के विकास कार्य ठप्प पड़े हें,उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की सरकार द्वारा निःशुल्क जांच योजना आज लागू की हें जबकि पूर्व में निःशुल्क दवा योजना का लाभ आम जन को मिल नहीं पा रहा उन्होंने आरोप लगाया की आज तक निःशुल्कदवा योजना में शामिल छह सौ दवाईयों में से साठ सतर दवाईया भी उपलब्धनहीं करा पाई .अस्पतालों में लोगो को विशेषग्य चिकित्सको के आभाव मेंउपचार नहीं मिल रहा .चिकित्सक लगाने की बजाय आम जनता को निःशुल्कयोजनाओ के नाम पर ठगा जा रहा हें ,उन्होंने खुलासा किया की जो स्कीम आजलागू करने का ढिंढोरा सरकार पीट रही हें
इनमे अधिकांस जांचे वसुंधरासरकार के समय से निःशुल्क चल रही हें ,उन्होंने कहा की चौहटन मेंओद्योगिक विकास की संभावनाओ को वसुंधरा राजे सरकार के समय तलाशा गया था.बाखासर के रण क्षेत्र में नमक उद्योग लगाने की योजाना को अंतिम रूप दियाथा जिसे गहलोत सरकार ने बंद कर दिया ,उन्होंने कहा की चौहटन को नमक तथाहस्तशिल्प उद्योग के विकास की महती आवश्यकता हें ,इसलिए आगामी विधान सभाचुनावों में चौहटन क्षेत्र की सरकार में भागीदारी जरुरी हें ,उन्होंनेकहा की सरकार पेयजल योजनाओ पर हज़ारो करोड़ रुपये खर्च करने का दावा कर रहीहें मगर आज भी सरहदी चौहटन क्षेत्र की जनता प्यासी हें ,उन्हें आज भीपीने का पानी मीलो पैदल चल कर लाना पद रहा हें ,उन्होंने कहा की नर्मदानहर का पानी चौहटन लाने का वादा राज्य की गहलोत सरकार ने किया था
मगर नर्मदा नहर का पानी चौहटन लाने की योजना आज तक सिरे नहीं चडी .इस अवसर पररतन सिंह बाखासर ने कहा की चोहटन की जनता इस बार भुलावे में नहीं आयेकांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हें इसे जनता को समझाना होगा,उन्होंने कहा की वसुंधरा राजे की सुराज यात्रा को सफल बनाने के लिए आपलोगो की भागीदारी जरुरी हें ,जनता को भ्रमित करने वाली गहलोत सरकार कोमुंह तोड़ जवाब देना होगा .उन्होंने आरोप लगाया की चौहटन की विकास योजनाओको कांग्रेस के दो घरानों की आपसी लड़ाई में रोकी जा कर जनता के हितो केसाथ कुठाराघात किया जा रहा हें ,.तरुण कागा ने कहा की चौहटन के किसानो के
साथ राज्य सरकार ने किया हें ,किसानो की निरंतर अनदेखी की जा रही हेजिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा .आदुराम मेघवाल ने कहा की भाजपा की प्रदेशअध्यक्ष वसुंधरा राजे को सुराज संकल्प यात्रा में जबरदस्त जन समर्थन मिलरहा हें जिससे गहलोत सरकार हें . कर जनता को भ्रमित करने का प्रयासकर रही हें मगर अब जनता गहलोत की चुनावी चलो को समझ गयी हें ,इसका समय पर मुंह तोड़ जवाब ,देगी
साथ राज्य सरकार ने किया हें ,किसानो की निरंतर अनदेखी की जा रही हेजिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा .आदुराम मेघवाल ने कहा की भाजपा की प्रदेशअध्यक्ष वसुंधरा राजे को सुराज संकल्प यात्रा में जबरदस्त जन समर्थन मिलरहा हें जिससे गहलोत सरकार हें . कर जनता को भ्रमित करने का प्रयासकर रही हें मगर अब जनता गहलोत की चुनावी चलो को समझ गयी हें ,इसका समय पर मुंह तोड़ जवाब ,देगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें