सिवाना में ऐतिहासिक सभा …हज़ारो लोगो ने संकल्प लिया सुराज का
हम सब मिलकर राजस्थान को विकसित राज्य बनायेंगे वसुंधरा राजे
बाड़मेर किसी भी प्रदेश की तरक्की में वहाँ की शिक्षा व चिकित्सा व्यस्था का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वर्तमान में राजस्थान के कई स्कूलों में अध्यापक नहीं है, अस्पतालों में चिकित्सक और लैब टैक्निशियन नहीं है। इसके बावजूद अच्छी शिक्षा, मुफ्त दवा और मुफ्त जांच का सरकार झूँठा दावा कर रही है। अगर कांग्रेस सरकार का यह दावा सही होता तो आज राजस्थान पिछड़ा हुआ नहीं होता । हमारे युवा बेरोज़गार नही होते । स्कूलों व अस्पतालों की दुर्दशा नहीं होती।
अब हम सब को मिलकर इन व्यवस्थाओं को सही करना है। प्रगति पथ पर साथ चलते हुए विकसित राजस्थान बनाना है यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प यात्रा के सातवें चरण में बाड़मेर जिले के सिवाना में आयोजित महा सभा को संबोधित करते हुए कही .भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने नये और जनता के सपनों के राजस्थान का संकल्प दोहराते हुए सरकार पर जमकर प्रहार किये और कहा कि ये सरकार झूठे विज्ञापनों के जरिए जनता की आंखों में धूल झोंक रही है, लेकिन राजस्थान के समझदार और स्वाभिमानी लोग अब इस सरकार के झांसों में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि ये सरकार अपनी झूठी घोषणाओं को उपलबिधयां बताकर जनता के साथ फरेब कर रही है। । नि:शुल्क दवाइयों और नि:शुल्क जांच के विज्ञापनों पर भी कटाक्ष करते हुए राजे ने कहा कि अस्पतालों में डाक्टर नहीं है। फिर कैसी मुफ्त दवा और कैसी मुफ्त जांच? काम करके विज्ञापन दो तो ठीक है, लेकिन झूठे विज्ञापनों से जनता के पैसे को बर्बाद करो ये ठीक नहीं। भले ही कुछ लोगों को कुछ समय तक बेवकूफ बनाया जा सकता है, लेकिन सब लोगों को पूरे समय बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। सरकार को ये समझ लेना चाहिए।
वसुन्धरा राजे ने कहा कि एक ओर तो सरकार नौकरियां देने का दावा कर रही है और दूसरी ओर नौकरी नहीं मिलने की पीड़ा में परिवार टावर पर चढ़ रहे है। बेरोजगारी का तो ये आलम है कि हाल ही में हुर्इ पटवारी के 2200 पदों के लिए 11 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया और 7 लाख ने परीक्षा दी। इससे ज्यादा बड़ी शर्म की और क्या बात होगी कि सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के लिए 50 हजार अभ्यर्थी राज्य से बाहर परीक्षा देंगे, क्योंकि सरकार के पास एक साथ 70 हजार कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं है। राजस्थान के ये अभ्यर्थी सलेक्ट होने के बाद नौकरी भले ही राजस्थान में करेंगे, लेकिन उन्हें परीक्षा देने तो उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाना पडे़गा। ये तो इस सरकार का हाल है।
सीबीआर्इ से राजस्थान पुलिस अच्छी
वसुन्धरा राजे ने कहा कि सीबीआर्इ अपराधियों के लिए नहीं भाजपा नेताओं के लिए है। जब कोर्इ उनसे सीबीआर्इ से जांच कराने की मांग करता है तो वह साफ कह देती है कि सीबीआर्इ से तो हमारी राजस्थान पुलिस ही अच्छी है। सीबीआर्इ तो गुलाबचंद कटारिया जैसे नेता को कांग्रेस के इशारे पर फसाने का काम करती है।
किसानों को नहीं मिल रहा खाद बीज
वसुन्धरा राजे ने कहा कि फसल बुआर्इ का समय आ गया लेकिन किसानों को अनुदान पर मिलने वाला खाद बीज नहीं मिल रहा। ये रहे मौजूद- पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने भी संबोधित किया .विधायक कान सिंह कोटडी,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हमीर सिंह भायल ,मूल सिंह भायल ,अर्जुन मेघवाल ,ओंकार सिंह लखावत औटा राम देवासी सहित कई भाजपा उपस्थित थे
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें