समदड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समदड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 4 अक्तूबर 2016

समदड़ी। समदड़ी में माँ की ममता हुई शर्मसार, झाड़ियो में मिला नवजात शिशु

समदड़ी। समदड़ी में माँ की ममता हुई शर्मसार, झाड़ियो में मिला नवजात शिशु

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 


समदड़ी। सच है कि जमाना बड़ा कलियुगी हो गया है। जब माँ अपने ही अंश को मरने के लिए छोड़ देती है। माँ की ममता को शर्मसार कर देने वाली ऐसी ही एक घटना घटी है। बाड़मेर जिले के समदड़ी बस्बे में बीती रात एक जीवित नवजात शिशु झाड़ियों में फेका हुआ मिला। समदड़ी काकराला रोड पर टिको का बेरा के पास सोमवार रात्रि करीब 11:00 बजे के लगभग अंधेरे में झाड़ियों के पास अज्ञात नवजात शिशु को छोड़कर कोई चला गया जानकारी के मुताबिक जोगाराम का ककराला रोड निवासी ने बताया की सोमवार रात्रि वह अपनी घर से बाहर निकला तभी उसे गाड़ियों के अंदर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी नजदीक जाकर देखा तो उसे नवजात शिशु जीवित दिखाई दिया जिस पर उसने तुरंत 108 एंबुलेंस एवं समदड़ी पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और 108 की सहायता से स्वास्थ्य समुदाय लाया गया जहा डॉक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ बताते हुए करीब तीन चार घंटे पहले पैदा होने की बात कही। 



समदड़ी थानाधिकारी भवर्सिह पोकरणा ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में लाने के बाद प्राथमिक उपचार में डॉक्टरों ने स्वस्थ बताया फिर उसे लव कुश आश्रम भेज दिया गया वही ।जोगाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शिशु के परिजनों की तलाश की जा रही। जहा इस मामले में एक बार मां की ममता शर्मसार हुई है वही अस्पताल में शिशु के प्रति माताओं का प्रेम उमड़ पड़ा राजकीय अस्पताल में प्रसव के लिए आई माताओं ने बच्चे को दूध पिलाकर प्रेम जताया वही माताओं में लावारिस शिशु को अपना दूध पिलाने को लेकर होड़ सी देखने को मिली। अब सवाल यह है कि इस नवजात शिशु ने क्या ऐसा गुनाह किया। माँ ने क्यों नवजात शिशु को झाड़ियो में मरने के लिये छोड़कर दिया। इस नवजात शिशु के फेंके जाने की कहानी लोगों के अनुमान के अनुसार होती है तो इसे समाज का एक घिनौना चेहरा कहा जा सकता है. वैसे भी किसी भी सूरत में बच्चे को इस तरहझाड़ियो में मरने के लिये छोड़कर देना शर्मनाक है.

शनिवार, 27 अगस्त 2016

समदड़ी श्री राधे कृष्णा पैदल यात्रा संघ रवाना



समदड़ी श्री राधे कृष्णा पैदल यात्रा संघ रवाना

सुनील दवे 

समदड़ी निकटवती जेठन्तरी गांव से हर वर्ष की भांति 5 पाँचवी बार रामदेवरा पैदल यात्रा श्री राधे कृष्णा संघ के तत्वावधान में बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पैदल यात्रा संघ जेठन्तरी से रवाना हुआ। यात्रा संघ 31अगस्त को बाबा के दरबार में पहुंचेगा तथा दर्शन कर अमन चैन की कामना करेंगे संघ के प्रवक्ता रघवीर दास, राजेश भाटी ने बताया कि यात्रा संघ में धनराज सैन ,सुजाराम घांची ,गौतम भाटी लुम्बाराम चौधरी ,गोविन्द पटेल ,गजेन्द्र भाटी ,नेमाराम सुथार, उदय पटेल ,कैलाश वैष्णव , बीजेश जांगिड़ ,पदमाराम माली ,चितराराम दर्जी ,सहित 15 महिला के साथ 40 जनो का ग्रुप डीजे के साथ नाचते गाते ,बाबा के भगती में यात्रा संघ रवाना हुए।

सोमवार, 15 अगस्त 2016

समदड़ी/बाड़मेर हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्राता दिवस

समदड़ी/बाड़मेर  हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्राता दिवस



समदड़ी/बाड़मेर 15 अगस्त/ स्वतंत्राता दिवस पर आयोजित तहसील स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया

समदड़ी।

रिपोर्टर@राजेश भाटी समदड़ी

तहसील स्तरीय समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रात 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।


मुख्य अतिथि तहसील दार सुरेन्द्र सिंह खागरोत ने इस अवसर पर परेड का निरीक्षण किया तथा एनसीसी, स्काउट गाईड एवं शिक्षण संस्थाओं के छात्रा-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट सलामी ली। तत्पश्चात । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए तहसील स्तर की 34 प्रतिभाओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


तहसील स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खागरोत, अध्यक्ष विकास अधिकारी अतुल सोलंकी , पुलिस थाना अधिकारी भंवर सिंह पोकरना ,नायब तहसील दार मोटाराम चौधरी ,पंचायत प्रचार अधिकारी करनाराम पटेल ,पंचायत प्रचार अधिकारी सुरेश कुमार व्यास ,बाड़मेर जिला परिष्द विजयलक्ष्मी राजपुरोहित ,जिला परिषद इंदाराम ,समदड़ी सरपंच समदा कंवर ,समदड़ी स्टेसन सरपंच रविंद्र सिंह जाट ,ठाकुर नटवरकर्ण सिंह ,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुधिंन्सिह,,उपसरपंच मोहन राम माली समाजसेवी वर्धि सिह राजपुरोहित,कार्यपालक बाबूलाल आदि ने कार्यकर्म में सिरकत की




मुख्य अतिथि ने समारोह में 70 वें स्वतंत्राता दिवस के पावन पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य तभी अर्जित किया जा सकता है जब हम उसके प्रति सकारात्मक सोच रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व में राज्य में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाएं और विकास कार्य आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भामाशाह योजना, राजश्री योजना, आरोग्य राजस्थान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अक्षदा कार्यक्रम, गौरव पथ, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, न्याय आपके द्वार सहित अनके ऐसे कई कार्यक्रम चलाये गये हैं जो आमजन के जीवन से सीधे जुड़े हुए हैं।

मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगारग भारतीयम व्यायाम प्रदर्शन कर नन्हें मुन्ने बालकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कुलो के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। तत्पश्चात समारोह में रा.बा.उ.मा. विद्यालय की छात्राओं ने मधुर संगीत मय धुन पर बेटीया होती है अनमोल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन PTI रतनसिंह ने संयुक्त रूप से संचालन में अपनी प्रतिभा दिखाई।




मुख्य समारोह से पूर्व तहसील में सुरेन्द्र सिंह खांगरोत ने में प्रातः 8.15 बजे झण्डारोहरण किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी सहित स्तरीय अधिकारी व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रविवार, 24 जुलाई 2016

बाड़मेर समदड़ी में पैसेंजर ट्रेन में पोस्ट बरामद

बाड़मेर समदड़ी में पैसेंजर ट्रेन में पोस्ट बरामद 

बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में पैसेंजर ट्रेन में लावारिश हालात में रेल वे पुलिस ने करीब दस किलो डोडा पोस्ट बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस सूत्रानुसार जोधपुर से बाड़मेर आ रही पैसेंजर ट्रेन में लावारिस हालत में एक डिब्बे में बोरा होने की सुचना रेल वे पुलिस को मिली ,जिस पर समदड़ी रेल वे स्टेशन पर पुलिस ने कार्यवाही कर डोडा बरामद कर लिया ,बरामद डोडा पोस्ट करीब 9 किलो 800ग्राम पाया गया जिसकी कीमत 25 से 30 हजार रूपये बताई जा रही हैं। 

रविवार, 10 जुलाई 2016

समदड़ी ग्रुप फॉर पीपुल्स ने समदड़ी मोक्षधाम में किया पौधारोपण



समदड़ी ग्रुप फॉर पीपुल्स ने समदड़ी मोक्षधाम में किया पौधारोपण

सुनील दवे 


समदड़ी।ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से मोक्ष धाम में श्रमदान के साथ ही ग्रुप के सदस्यों ने पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ।ग्रुप के समदड़ी शाखा संयोजक सुनील दवे ने बताया की भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रुप सदस्यों ने मोक्ष धाम में शव यात्रा को लेकर आने वालो को इस भीषण गर्मी के अंदर बगैर छाँव के धुप के अंदर बेठना पड़ता हे।और जब शव यात्रा आती हे तब लोगो को पत्थर और कँटीली झाड़ियों के कारण चलने में भी परेशानी को देखते हुए श्रमदान किया गया, मोक्षधाम में श्रमदान अभियान चलकर इसे पूरी तरह साफ़ किया ,कंटीली झाड़ियां हटाई गयी व्ही पत्थरो को भी किनारे किया ,इस मोके पर भाजपा युवा मोर्चा के सन्दीप साँखला ने अपने हाथो से बड़ का पौधा लगाया। संदीप सांखला ने युवाओ को इस पहल की सहारना की साथ ही इस अभियान को आगे तक चलाने और पुरे सहयोग की बात कही ।उन्होंने कहा की एक वृक्ष सौ पुत्र के सम्मान हैं ,पौधा लगाकर उनकी देखभाल बच्चों की तरह करने से ही पनपेंगे ,युवा साथी प्राण ले की पोधे लगने के साथ उनकी देखभाल करेंगे

वही भारतीय मजदूर संघ महामन्त्री जगदीशसिंह रावल एवम् काग्रेस कमिटी के सदस्य जकिर पठान एवम् ग्रुप सदस्यों ने ग्रुप के सदस्यों के साथ नीम के पोधे लगाये और पर्यावरण को हरा भरा करने की का संकल्प लिया ।इस अवसर पर जितेंद्र दवे प्रमोद अवस्थी धर्मेन्द्र रांकावत जाकिर पठान दयाल माली भवरलाल सेन प्रकाश सेन सहित कई युवा सदस्य उपस्थित थे ,

मंगलवार, 14 जून 2016

समदड़ी श्री राधे क्रष्ण ठाकुर जी के दर्शनार्थ उमड़ा आस्था का ज्वार



समदड़ी श्री राधे क्रष्ण ठाकुर जी के दर्शनार्थ उमड़ा आस्था का ज्वार
सुनील दवे श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी प्रतिष्ठा का षष्टम बरसी महोत्सव धूमधाम से मनाया मंदिर परिसर में दिन भर रही श्रद्धालुओं की रेलमपेल

समदड़ी । निकटवर्ती जेठंतरी लादुनगर में श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी मंदिर षष्टम बरसी महोत्सव मंगलवार को उत्साह व उमंग के साथ धूमधाम मनाया गया । मंदिर परिसर में आयोजित हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में धर्म प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया। धार्मिक कार्यक्रमों में श्री श्री 1008 तुलसाराम जी महाराज गाधिपति ब्रमधाम आसोतरा ने षिरकत व गाधिपति रामानंद जी महाराज उमरलाई ,गाधिपति सुमेर गिरी जी महाराज खारवा ,जूना अखाड़ा असाडा महाराज ,समदड़ी बगेची अमराराम जी मगराज आदि उपस्थित धर्मावलंबियों से धर्म की रक्षार्थ गोसेवा के लिए आगे आने आव्हान किया।




श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी के दर्षनार्थ श्रद्धालुओं के मंदिर आने का सिलसिला मंगलवार सुबह से ही आरंभ हो गया था, जो दिनभर निर्बाध रूप जारी रहा। बरसी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में गांव वालो सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंगलवार को प्रातः कालीन शुभवेला में मंदिर में राधे कृष्ण प्रतिमा को पंचामृत से स्नादि करवाकर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सवेरे 10.30 बजे श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी महाराज के जयकारों के साथ मंदिर षिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।




वहीं दोपहर में महाप्रसादी का भोग लगाकर भक्त-भाविकों में प्रसादी वितरित की गई। बरसी महोत्सव में बाड़मेर जिले के अलावा जालोर, सिरोह, जोधपुर, सूरत अहमदाबाद डीसा, कर्नाटक, गुजरात, सहित दूर-दराज से सैकड़ों भक्त भाविकों ने षिरकत की। इस मौके पर समस्त लादुनगर ग्रामवासी सहित कई भक्त-भाविक उपस्थित थे।




ग्राम के लोगो द्वारा व्यवस्थाओं में सहयोग दिया गया

भजन सन्ध्या का आयोजन

मन्दिर परिसर में सोमवार रात्रि विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ जिसमे जेठन्तरी गांव के धनपुरी ,श्रवण दास ,गोविन्द पटेल एंड पार्टी द्वारा रगा रंग प्रस्तुतिया दी गयी बरसी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर पर संपन्न हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। भक्तओ ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।

रविवार, 12 जून 2016

समदड़ी में ग्रुप फॉर पीपुल्स का पौधरोपण अभियान ,

समदड़ी में ग्रुप फॉर पीपुल्स का पौधरोपण अभियान ,


सुनील दवे 

बाड़मेर समदड़ी ग्रुप फॉर पीपूल्स(समदड़ी)के समर्पित सदस्यों द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत समदड़ी स्टेशन पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया जिसमे मुक्तिधाम (श्मशान घाट), रेल्वे स्टेशन से समदड़ी गांव को जाने वाली मैन रोड़,मोगा कॉलोनी जहाँ एक भी वृक्ष छांयां के लिए भी नहीं है, और खेतेश्वर गैस एजेंसी (भारत गैस) रेल्वे स्टेशन ,मैन रोड के एक तरफ, वृक्षारोपण किया गया, आज इस अभियान में श्रीमती विजयलक्ष्मी राजपुरोहित (भारत गैस,समदड़ी) ने भी अपने हाथों वृक्ष लगा इस अभियान एवम् किये जा रहे कार्य की प्रसंसा की साथ ह साथ ही उन्होंने इस अभियान में एक सदस्य के रूप में सहयोग करने की भी इच्छा व्यक्त की,,,

आज के इस पावन कार्य में हमारे बुजुर्ग सदस्य श्री ईश्वर दान जी रावल साहब (उसरपंच,समदड़ी स्टेशन) एवम् संयोजक सुनील दवे,जगदीश डी रावल,धर्मेन्द्र जाट,रमेश नाथ,धर्मेन्द्र चौधरी,नवनीत,कुंपा राम,चिंटू पुरी, अकरम,राजू मेंहर,राजेश गिरी,सतीश राजपुरोहित,भैराराम राठोड़ ओर अन्य सभी कर्मठ सदस्यों ने तन मन और धन से अथक श्रमदान के साथ स्वयं के हाथों से इस कार्य को किया, इनके अनुसार यदि इस अभियान से क्षेत्र के निवासियों में थोड़ी भी जागरूकता आती हे,तो ये क्षेत्र हरा भरा पूर्व की भाँती हो सकता हे,और यही इस ग्रुप और इस अभियान के जो लक्ष्य रखे गए हे उनमे से एक सफल होगा ।