सोमवार, 15 अगस्त 2016

समदड़ी/बाड़मेर हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्राता दिवस

समदड़ी/बाड़मेर  हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्राता दिवस



समदड़ी/बाड़मेर 15 अगस्त/ स्वतंत्राता दिवस पर आयोजित तहसील स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाया गया

समदड़ी।

रिपोर्टर@राजेश भाटी समदड़ी

तहसील स्तरीय समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रात 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।


मुख्य अतिथि तहसील दार सुरेन्द्र सिंह खागरोत ने इस अवसर पर परेड का निरीक्षण किया तथा एनसीसी, स्काउट गाईड एवं शिक्षण संस्थाओं के छात्रा-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट सलामी ली। तत्पश्चात । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उल्लेखनीय सेवाओं एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए तहसील स्तर की 34 प्रतिभाओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


तहसील स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खागरोत, अध्यक्ष विकास अधिकारी अतुल सोलंकी , पुलिस थाना अधिकारी भंवर सिंह पोकरना ,नायब तहसील दार मोटाराम चौधरी ,पंचायत प्रचार अधिकारी करनाराम पटेल ,पंचायत प्रचार अधिकारी सुरेश कुमार व्यास ,बाड़मेर जिला परिष्द विजयलक्ष्मी राजपुरोहित ,जिला परिषद इंदाराम ,समदड़ी सरपंच समदा कंवर ,समदड़ी स्टेसन सरपंच रविंद्र सिंह जाट ,ठाकुर नटवरकर्ण सिंह ,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुधिंन्सिह,,उपसरपंच मोहन राम माली समाजसेवी वर्धि सिह राजपुरोहित,कार्यपालक बाबूलाल आदि ने कार्यकर्म में सिरकत की




मुख्य अतिथि ने समारोह में 70 वें स्वतंत्राता दिवस के पावन पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य तभी अर्जित किया जा सकता है जब हम उसके प्रति सकारात्मक सोच रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के कुशल नेतृत्व में राज्य में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाएं और विकास कार्य आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भामाशाह योजना, राजश्री योजना, आरोग्य राजस्थान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अक्षदा कार्यक्रम, गौरव पथ, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, न्याय आपके द्वार सहित अनके ऐसे कई कार्यक्रम चलाये गये हैं जो आमजन के जीवन से सीधे जुड़े हुए हैं।

मुख्य समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगारग भारतीयम व्यायाम प्रदर्शन कर नन्हें मुन्ने बालकों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्कुलो के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। तत्पश्चात समारोह में रा.बा.उ.मा. विद्यालय की छात्राओं ने मधुर संगीत मय धुन पर बेटीया होती है अनमोल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन PTI रतनसिंह ने संयुक्त रूप से संचालन में अपनी प्रतिभा दिखाई।




मुख्य समारोह से पूर्व तहसील में सुरेन्द्र सिंह खांगरोत ने में प्रातः 8.15 बजे झण्डारोहरण किया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी सहित स्तरीय अधिकारी व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें