समदड़ी श्री राधे क्रष्ण ठाकुर जी के दर्शनार्थ उमड़ा आस्था का ज्वार
सुनील दवे श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी प्रतिष्ठा का षष्टम बरसी महोत्सव धूमधाम से मनाया मंदिर परिसर में दिन भर रही श्रद्धालुओं की रेलमपेल
समदड़ी । निकटवर्ती जेठंतरी लादुनगर में श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी मंदिर षष्टम बरसी महोत्सव मंगलवार को उत्साह व उमंग के साथ धूमधाम मनाया गया । मंदिर परिसर में आयोजित हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में धर्म प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया। धार्मिक कार्यक्रमों में श्री श्री 1008 तुलसाराम जी महाराज गाधिपति ब्रमधाम आसोतरा ने षिरकत व गाधिपति रामानंद जी महाराज उमरलाई ,गाधिपति सुमेर गिरी जी महाराज खारवा ,जूना अखाड़ा असाडा महाराज ,समदड़ी बगेची अमराराम जी मगराज आदि उपस्थित धर्मावलंबियों से धर्म की रक्षार्थ गोसेवा के लिए आगे आने आव्हान किया।
श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी के दर्षनार्थ श्रद्धालुओं के मंदिर आने का सिलसिला मंगलवार सुबह से ही आरंभ हो गया था, जो दिनभर निर्बाध रूप जारी रहा। बरसी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में गांव वालो सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंगलवार को प्रातः कालीन शुभवेला में मंदिर में राधे कृष्ण प्रतिमा को पंचामृत से स्नादि करवाकर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सवेरे 10.30 बजे श्री राधे कृष्ण ठाकुर जी महाराज के जयकारों के साथ मंदिर षिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।
वहीं दोपहर में महाप्रसादी का भोग लगाकर भक्त-भाविकों में प्रसादी वितरित की गई। बरसी महोत्सव में बाड़मेर जिले के अलावा जालोर, सिरोह, जोधपुर, सूरत अहमदाबाद डीसा, कर्नाटक, गुजरात, सहित दूर-दराज से सैकड़ों भक्त भाविकों ने षिरकत की। इस मौके पर समस्त लादुनगर ग्रामवासी सहित कई भक्त-भाविक उपस्थित थे।
ग्राम के लोगो द्वारा व्यवस्थाओं में सहयोग दिया गया
भजन सन्ध्या का आयोजन
मन्दिर परिसर में सोमवार रात्रि विशाल भजन सन्ध्या का आयोजन हुआ जिसमे जेठन्तरी गांव के धनपुरी ,श्रवण दास ,गोविन्द पटेल एंड पार्टी द्वारा रगा रंग प्रस्तुतिया दी गयी बरसी महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर पर संपन्न हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। भक्तओ ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें