फेसबुक पर दोस्ती कर महिला, बच्चों को रखा लिव-इन-रिलेशनशिप में:डरा-धमकाकर किया रेप, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार; बालोतरा, जालोर में 23 मामले है दर्ज
फेसबुक पर दोस्ती कर महिला, बच्चों को रखा लिव-इन-रिलेशनशिप में:डरा-धमकाकर किया रेप, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार; बालोतरा, जालोर में 23 मामले है दर्ज
बालोतरा हिस्ट्रीशीटर ने पीड़िता और उसके दो बच्चों को डरा-धमकाकर पहले लिव इन रिलेशनशिप में रखा। फिर पीड़िता के जबरदस्ती रेप किया। साथ ही उसकी बच्ची को लैंगिक शोषण किया। बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 10 दिन में शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 23 मामले दर्ज है। पुलिस इसके खिलाफ गुडा एक्ट की भी कार्रवाई कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 25 मार्च को सिवाना थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि फेसबुक के मार्फत मेरी जान पहचान रमेश कुमार उर्फ शेषनाग से होने पर उसने मुझे झांसे में लेकर 6 माह पहले सिवाना में बुलाया तो मैं मेरे दोनों बच्चे लेकर सिवाना आई। रमेश ने मुझे जबरदस्ती लिव इन रिलेशन के कागजात बनवाए। रमेश मुझे व मेरे बच्चों को डरा-धमकाकर अपने साथ रखने लगा। पीड़िता डर के कारण रमेश के साथ रहने लगी। रमेश ने जबरदस्ती रेप किया। नाबालिग बच्ची के साथ लैगिंग शोषण किया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज जांच शुरू की।
सिवाना थानाधिकारी दिनेश ने बताया- मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हरिशंकर के निर्देश में टीम बनाई गई। मामले में आरोपी बड़ा शातिर और हिस्ट्रीशीटर है। इसको सिवाना डीएसएपी की टॉप-10 सूची में शामिल किया गया। आरोपी के खिलाफ पहले गुंडा एक्ट के तहत इस्तगाशा पेश कर कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी रमेश पुत्र बाबूलाल निवासी पोल के अंदर सिवाना को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ 23 मामले है दर्ज
आरोपी सिवाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जो पहले से चोरी, मर्डर का प्रयास, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट, गंभीर सड़क दुर्घटना कारित करना, मारपीट, राजकार्य में बाधा, सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील हरकतें करना, पोक्सो व रेप जैसे गंभीर क्राइम कर चुका है। इसके खिलाफ सिवाना, बालोतरा, जालोर कोतवाली थाने में 23 मामले दर्ज है। कार्रवाई में एएसआई अचलाराम, कांस्टेबल मुनेश चंद, अशोक कुमार शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें