राज्यपाल ने रामदेवरा में समाधि पर की पूजा:भक्त शिरोमणि डाली बाई की समाधि के भी दर्शन किए, समिति ने किया स्वागत

 राज्यपाल ने रामदेवरा में समाधि पर की पूजा:भक्त शिरोमणि डाली बाई की समाधि के भी दर्शन किए, समिति ने किया स्वागत




जैसलमेर राज्यपाल ने रामदेवरा में समाधि पर की पूजा:भक्त शिरोमणि डाली बाई की समाधि के भी दर्शन किए, समिति ने किया स्वागत

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। वे सुबह 9:42 बजे समाधि परिसर पहुंचे। पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी, रामदेवरा गादीपति राव भोमसिंह तंवर और सरपंच समंदर सिंह तंवर ने उनकी अगवानी की।

राज्यपाल ने समाधि पर चादर चढ़ाई और पूजा-अर्चना की। मुख्य पुजारी कमल छगाणी और अरुण छगाणी ने उन्हें विधिवत पूजा करवाई। उन्होंने बाबा की समाधि का पवित्र जल का आचमन भी किया। साथ ही भक्त शिरोमणि डाली बाई की समाधि के भी दर्शन किए।

दर्शन के बाद राज्यपाल ने समाधि परिसर की कचहरी में बाबा रामदेव समाधि समिति के सदस्यों से मुलाकात की। समिति ने उन्हें साफा पहनाया और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में बाबा की तस्वीर भी भेंट की गई।

यह राज्यपाल का दो दिवसीय दौरा था। इससे पहले वे जैसलमेर में तनोट माता के दर्शन कर चुके थे। कार्यक्रम में पोकरण एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल, पोकरण डिप्टी भवानी सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ