जैसलमेर, राज्यपाल श्री कलराज मिश्र कुलधरा के
पुरातन वैभव की झलक पाकर हुए अभिभूत
जैसलमेर, 29 दिसम्बर/ राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सरहदी जिले जैसलमेर के प्राचीन पालीवालों की सभ्यता के प्रतीक कुलधरा गांव का दौरा किया और पुरातन लोक जीवन व संस्कृति से जुड़े अवशेषों तथा इनकी झलक दिखाने वाले भवनों को देखा तथा बेहद अभिभूत हो उठे।
राज्यपाल ने कुलधरा में पालीवाल संस्कृति और प्राचीन सभ्यता के अवशेषों को निहारते हुए इनके सभी पक्षों के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने पालीवालों के प्राचीन गांव कुलधरा के मकानों के अवशेषों, पालीवाल सभ्यता की झलक, विकसित भवनों तथा अवशेषों आदि के साथ ही क्षेत्रा की भोगोलिक स्थितियों, रहन-सहन, भवन निर्माण कला ,लोकसंस्कृति तथा परिवेशीय विलक्षणताओं के बारे में जानकारी ली। कुलधरा की लोकसंस्कृति और परम्पराओं तथा पालीवालों की प्राचीन सभ्यता को देख कर राज्यपाल प्रभावित हुए
।
कुलधरा विकास से जुड़े जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास और ़ऋषिदत्त पालीवाल ने कुलधरा के प्राचीन इतिहास और पालीवालों से संबंधित पुरातन परम्पराओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई के साथ ही पर्यटन विभाग के अघिकारी मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कुलधरा में किये गये विकास कार्यो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इससे पूर्व कुलधरा पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया। कुलधरा में बड़ी संख्या में जमा पर्यटकों ने भी राज्यपाल का अभिवादन कर स्वागत किया। इसके प्रत्युत्तर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकारा।
पुरातन वैभव की झलक पाकर हुए अभिभूत
जैसलमेर, 29 दिसम्बर/ राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सरहदी जिले जैसलमेर के प्राचीन पालीवालों की सभ्यता के प्रतीक कुलधरा गांव का दौरा किया और पुरातन लोक जीवन व संस्कृति से जुड़े अवशेषों तथा इनकी झलक दिखाने वाले भवनों को देखा तथा बेहद अभिभूत हो उठे।
राज्यपाल ने कुलधरा में पालीवाल संस्कृति और प्राचीन सभ्यता के अवशेषों को निहारते हुए इनके सभी पक्षों के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने पालीवालों के प्राचीन गांव कुलधरा के मकानों के अवशेषों, पालीवाल सभ्यता की झलक, विकसित भवनों तथा अवशेषों आदि के साथ ही क्षेत्रा की भोगोलिक स्थितियों, रहन-सहन, भवन निर्माण कला ,लोकसंस्कृति तथा परिवेशीय विलक्षणताओं के बारे में जानकारी ली। कुलधरा की लोकसंस्कृति और परम्पराओं तथा पालीवालों की प्राचीन सभ्यता को देख कर राज्यपाल प्रभावित हुए
।
कुलधरा विकास से जुड़े जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्र प्रकाश व्यास और ़ऋषिदत्त पालीवाल ने कुलधरा के प्राचीन इतिहास और पालीवालों से संबंधित पुरातन परम्पराओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई के साथ ही पर्यटन विभाग के अघिकारी मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कुलधरा में किये गये विकास कार्यो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इससे पूर्व कुलधरा पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया। कुलधरा में बड़ी संख्या में जमा पर्यटकों ने भी राज्यपाल का अभिवादन कर स्वागत किया। इसके प्रत्युत्तर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकारा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें