बुधवार, 2 अक्तूबर 2019

जैसलमेर 150 वी गांधी जयंती पर जिला पुलिस के द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन*

जैसलमेर 150 वी गांधी जयंती पर जिला पुलिस के द्वारा विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन*

*80 पुलिस के जवानों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक ने किया रक्तदान*

*रक्तदान शिविर में जिला प्रमुख, जिला कलक्टर एंव नगर परिषद सभापति रहे उपस्थित*

 जैसलमेर  राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य पर आज दिनांक 02.10.2019 को पुलिस लाइन जिला जैसलमेर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ0 किरन कंग के आहवान पर पुलिस के अधिकारीयो एंव जवानों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा उक्त शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ0 किरन कंग व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा व रिजर्व इंस्पेक्टर राजेश बिश्नोई एंव पुलिस के 80 जवानों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जिला कलेक्टर नमित मेहता, नगर परिषद सभापति कविता कैलास खत्री, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, सीएचएमओ जैसलमेर डॉ0 बी के  बारूपाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश  बैरवा, वृताधिकारी जैसलमेर गोपाललाल  एंव जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे। सीएचएमओ डॉ0 बी के बारूपाल के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा रक्त का संग्रह किया गया।
      इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा कहा गया कि रक्तदान महादान है इसके लिये हर समय तैयार रहना चाहिए जिससे किसी घायल व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर समय पर रक्त मिल सके, इसी दौरान पुलिस अधीक्षक जैसलमेर द्वारा उपस्थित पुलिस के अधिकारियों एंव जवानों को रक्तदान करने के लिये प्रेरित किया गया एंव बताया गया कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी प्रकार की कोई कमजोरी होती है। ये गलत धारना है एक स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इसी तरह जिला प्रमुख जैसलमेर एंव सभापति नगर परिषद जैसलमेर द्वारा भी अपनी अपनी बात रखी और रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।
   *जिला के सभी पुलिस थानों पर 150 वी गांधी जयंती के अवसर पर हुवे विभिन कार्यक्रम*
     जिला के सभी पुलिस थानों पर 150 वी गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, गांधी जी के बताए रास्तो पर चलने की बात कही, साफ सफाई की गयी, सीएलजी सदस्यों की मींटिंग रखी जाकर उनको भी गांधी जी के बताये  एंव सदा सत्य अंहिसा के रास्ते पर चलने की बात कही गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें