रविवार, 4 सितंबर 2016

जैसलमेर सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल बना ग्रुप फॉर पीपुल्स का रक्तदान शिविर ,युवाओ का हुजूम उमड़ा रक्तदान के लिए

जैसलमेर सांप्रदायिक सद्भाव की मिशाल बना  ग्रुप फॉर पीपुल्स का रक्तदान शिविर ,युवाओ का हुजूम उमड़ा रक्तदान के लिए




जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा अल्लाह्दीन कोटवाल की स्मृति में जवाहर चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर सांप्रदायिक सद्भावना की मिशाल बन गया ,पहली बार महिला सदस्यो के साथ हिन्दू मुस्लिम युवाओ का हुजूम रक्तदान के लिए उमड़ पड़ा ,ब्लड बैंक प्रभारी को आख़िरकार यह कह कर मना करना पड़ा की रखने की व्यवस्था नही हैं सूचि दे दो आवश्यकता पर बुला लेंगे।डॉ दामोदर खत्री द्वारा ab पॉजिटिव b पॉजिटिव और o पॉजिटिव रक्त स्टोर होने के कारन लेने से मना कर दिया ,ग्रुप की और  करीब सौ लोग रक्तदान के लिए पहुंचे ,आवस्यकता वाले ब्लड ग्रुप की 21 यूनिट ली गयी ,51 ग्रुप मेम्बर्स रक्तदाताओ की सूचि ब्लड बैंक को सुपुर्द की गयी आवश्यकता पड़ने पर बुलाने की जिम्मेदारी दी गयी  

ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,शिविर प्रभारी अनिल शर्मा ,महिला विंग सदस्य स्नोफर अली के नेतृत्व में आयोजित  शिविर में रविवार प्रातः दस बजे रक्तदान का आगाज़ किया ,देखते देखते युवाओ का हुजूम रक्तदान  के लिए उमड़ पड़ा ,ब्लड बैंक छोटा पड़  गया ,महिला सदस्य चीनू व्यास ,सनोफरअली ,अमर सागर सरपंच लाता माली ,रजिया द्वारा रक्तदान से शुरुआत की गयी ,पहली बार हिन्दू मुस्लिम युवाओ ने मिलकर रक्तदान कर मिशाल कायम की ,

इन्होंने किया रक्तदान 

 शिविर में मुकेश कुमार , ,योगेश गज्जा ,फखरूदीन ,जलाल खान ,अमिन खान झाबरा ,साएबदीन , भाई रफीक ,अल्लादीन चानिया,सुभान चानिया ,रोजे खान , रमज़ान कलर ,विराट इणखिया ,मौला बक्श,सोहराब कलर,वाजिद खान ,मोहम्मद रफीक सांवरा ,अल्फ खान ,गुलाम खान ,बशीर खान अलादीन कोटवाल ,अब्बास खान ,सोनू भाटिया ,सहित  कर अपना धर्म निभाया 

ये थे मोटिवेटर 

ग्रुप फॉर पीपुल्स के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,सरंक्षक डॉ अशोक तंवर ,हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,आनंद व्यास ,अनिल शर्मा ,देवेंद्र सिंह परिहार ,डॉ हितेश चौधरी ,पंकज तंवर ,जितेंद्र खत्री ,सोनू भाटिया ,दीन मोहम्मद ,संजय सिंह राहड़ ,मनीष व्यास ,मान  सिंह देवड़ा ,सूर्यवीर सिंह तंवर ,खट्टन खान ,सहित  कई सदस्य हौसला अफ़ज़ाई के लिए उपस्थित थे ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें