बाड़मेर। रक्तदाता दिवस ग्रुप फॉर पीपुल्स रक्तदान शिविर में युवाओं दिखा रक्तदान का जज्बा
रक्तदाता दिवस पर रक्तदान का शतक पूरा किया ग्रुप फॉर पीपुल्स के रतन भवानी ने
बाड़मेर। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। यह विचार बाड़मेर के रावल रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रक्तदाता दिवस पर राजकीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा की अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ग्रुप के शिविर में रक्तदान के प्रति युवाओं का जज़्बा देख ख़ुशी हो रही ,हैं यही जागरूकता हैं ,आम लोगो को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करना हमारा दायित्व हैं ,उन्होंने रक्तदान का शतक पूरा करने वाले शतकवीर रतन भवानी को शुभकामनाए देते हुए धन्य हे इनके माता पिता और इनका जज्बा ,आज पुरे राजस्थान के लिए आदर्श रक्तदाता बने ,सौ बार लोगो की जिंदगी बचाना मायने रखता हैं ,उन्होंने ग्रुप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की इस जज़्बे को ग्रुप फॉर पीपुल्स बनाये रखे ,
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया ने कहा की आज रक्तदान करने बड़ी तादाद में युवाओं का आना संकेत करता हैं की अब रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं ,उन्होंने रतन भवानी को सौ वी बार रक्तदान करने पर बधाई दी ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,डॉ हेमराज सोनी ,डॉ महेंद्र चौधरी ,डॉ बी एल मंसूरिया,सहित ग्रुप सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित,मदन बारूपाल,नरेश देव सारण ,ने व्यक्त किये ,इस अवसर पर सबसे पहले रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने रक्तदान किया , रतन भवानी ने रक्तदान का शतक पूरा किया ,डॉ महेंद्र चौधरी ने रक्तदान किया ,ग्रुप सदस्य दुर्जन सिंह गुडिसर,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,हितेश मूंदड़ा,जय माली,स्वरुप सिंह भाटी,छोटू सिंह पंवार,गोगा चौधरी,नरेंद्र खत्री,दिलीप सिंह कपुरडी,हरचन्द सिंह ,नन्द किशोर खत्री रामसर,ठाकराराम मेघवाल,रविन्द्र चौधरी,दीपक जेलिया, सहित कई युवाओ ने रक्तदान किया,।।
शतकवीर रक्तदाता रतन भवानी का किया सम्मान
सौ वीं बार रक्तदान करने वाले ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्य रतन भवानी का नागरिक अभिनन्दन किया गया ,रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया ,डॉ हेमराज सोनी डॉ महेंद्र चौधरी ,डॉ बी एल मन्सुरिया ,ने रतन भवानी का साफा पहना ,माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया ,तथा उन्हें प्रसस्ति पात्र देकर सम्मानित किया ,शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त रक्तदाताओं को प्रसस्ति पत्र और समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ,
रक्तदाता दिवस पर रक्तदान का शतक पूरा किया ग्रुप फॉर पीपुल्स के रतन भवानी ने
बाड़मेर। रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। यह विचार बाड़मेर के रावल रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा रक्तदाता दिवस पर राजकीय अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा की अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ग्रुप के शिविर में रक्तदान के प्रति युवाओं का जज़्बा देख ख़ुशी हो रही ,हैं यही जागरूकता हैं ,आम लोगो को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करना हमारा दायित्व हैं ,उन्होंने रक्तदान का शतक पूरा करने वाले शतकवीर रतन भवानी को शुभकामनाए देते हुए धन्य हे इनके माता पिता और इनका जज्बा ,आज पुरे राजस्थान के लिए आदर्श रक्तदाता बने ,सौ बार लोगो की जिंदगी बचाना मायने रखता हैं ,उन्होंने ग्रुप के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा की इस जज़्बे को ग्रुप फॉर पीपुल्स बनाये रखे ,
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया ने कहा की आज रक्तदान करने बड़ी तादाद में युवाओं का आना संकेत करता हैं की अब रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे हैं ,उन्होंने रतन भवानी को सौ वी बार रक्तदान करने पर बधाई दी ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,डॉ हेमराज सोनी ,डॉ महेंद्र चौधरी ,डॉ बी एल मंसूरिया,सहित ग्रुप सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित,मदन बारूपाल,नरेश देव सारण ,ने व्यक्त किये ,इस अवसर पर सबसे पहले रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने रक्तदान किया , रतन भवानी ने रक्तदान का शतक पूरा किया ,डॉ महेंद्र चौधरी ने रक्तदान किया ,ग्रुप सदस्य दुर्जन सिंह गुडिसर,रमेश सिंह इंदा,रमेश कड़वासरा,हितेश मूंदड़ा,जय माली,स्वरुप सिंह भाटी,छोटू सिंह पंवार,गोगा चौधरी,नरेंद्र खत्री,दिलीप सिंह कपुरडी,हरचन्द सिंह ,नन्द किशोर खत्री रामसर,ठाकराराम मेघवाल,रविन्द्र चौधरी,दीपक जेलिया, सहित कई युवाओ ने रक्तदान किया,।।
शतकवीर रक्तदाता रतन भवानी का किया सम्मान
सौ वीं बार रक्तदान करने वाले ग्रुप फॉर पीपुल्स के सदस्य रतन भवानी का नागरिक अभिनन्दन किया गया ,रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह बिष्ट ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया ,डॉ हेमराज सोनी डॉ महेंद्र चौधरी ,डॉ बी एल मन्सुरिया ,ने रतन भवानी का साफा पहना ,माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया ,तथा उन्हें प्रसस्ति पात्र देकर सम्मानित किया ,शिविर में रक्तदान करने वाले समस्त रक्तदाताओं को प्रसस्ति पत्र और समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें