मंगलवार, 14 जून 2016

foto...बाड़मेर.ग्रुप फॉर पीपुल्स के रक्तदान शिविर में रतन का शतक














बाड़मेर.ग्रुप फॉर पीपुल्स के रक्तदान शिविर में रतन का शतक

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित शिविर में बाड़मेर के नाम एक रिकॉर्ड रहा। यहां के रक्तदाता रतन भवानी ने ग्रुप फोर पीपुल्स और धारा संस्थानके संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 100वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान की एक संस्था के रूप में काम कर रहे भवानी कलक्ट्रेट में वरिष्ठ लिपिक हैं। इस शिविर में 17 यूनिट रक्तदान हुआ। 29 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया और 100 से ज्यादा रक्तदाताओं ने अस्पताल की ब्लड बैंक में सूची सौंपी, ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें रक्तदान के लिए बुलाया जाएगा तो वे तत्पर रहेंगे।

रक्तदान को लेकर रहा उत्साह

शिविर में रक्तदान को लेकर उत्साह नजर आया। रावत त्रिभुवनसिंह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले रक्तदान किया। राजकीय चिकित्सालय में कार्य कर रहे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र चौधरी भी पीछे नहीं रहे। इस दौरान रतन भवानी ने 100वीं बार रक्तदान किया तो सबने उनकी हौसला अफजाई की।

पीएमओ ने जताया   सहयोगकर्ताओं का आभार

सम्मान कार्यक्रम के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र भाटिया ने कहा कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए युवाओं में जागरूकता का संचार होना एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि  उसके साथ जुड़े लोगों का साधुवाद है किसामाजिक सरोकार वाले इस कार्यक्रम को अंजाम दिया। रावत त्रिभुवन सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमें जीवनदान देने वाले इस पवित्र कार्य को बिना किसी भेदभाव व नि:स्वार्थ भाव से करना चाहिए। धारा संस्थान के महेश पनपालिया ने कहा कि जीवनदान देने वाले इस कार्यक्रम से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। मुझे खुशी है कि जिले में हजारों युवा व युवतियां रक्तदान के लिए पंजीकृत हैं, जो जरूरतमंद को रक्तदान के लिए तैयार रहते हैं।


भवानी सहित 29 का सम्मान

रतन भवानी का साफा, माला व मोमेन्टो प्रदान कर अभिनंदन किया गया। इनके साथ 29 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया, जो लगातार रक्तदान करते रहे हैं और मंगलवार को भी रक्तदान को आगे आए। रावत त्रिभुवनसिंह, डॉ. महेन्द्र चौधरी, भीमराज कड़ेला, अर्जुनसिंह, जसपाल डाभी, देराराम बेनीवाल, अशोक कुलदीप, पृथ्वी गोयल, देवाराम सारण, जय माली, रविन्द्र चौधरी, रमेश कड़वासरा ,हितेश मून्दड़ा, दुर्जनसिंह गुड़ीसर, रमेशसिंह इंदा, छोटूसिंह पंवार, नंदकिशोर खत्री, स्वरूप सोलंकी, खेताराम, पुखराज, दुर्जनसिंह, मोहित गांधी, उज्ज्वल चौहान, दीपक जैलिया, तेजकरण शर्मा, दिलीपसिंह महेचा, लालसिंह भाटी, हरचंदसिंह, नरेन्द्र खत्री व जगदीश सियोल को सम्मानित किया।

यह रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनिल कुमार बिष्ट, उप नियन्त्रक डॉ. हेमराज सोनी, डॉ. बी एल मंसूरिया, रक्त बैंक के प्रभारी डॉ. एमएल खत्री, नर्सिंग अधीक्षक बाबूलाल परिहार, राजेन्द्र चौधरी, जगदीश सोनी, चंदनसिंह भाटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

धारा और गु्रप फोर पीपुल्स रहे साथ
धारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश पनपालिया, गु्रप फोर पीपुल्स के संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह, चंदनसिंह, रमेशसिंह इंदा, नरेशदेव सहारण सहित कई कार्यकर्ता साथ रहे। रक्तदाताओं को प्रेरित करने के साथ ही रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें