जैसलमेर, भोले की शरण में पहुंचे कुछ विधायक,दो होटलों में बंटे विधायक मंत्री
जैसलमेर सियासी जंग के नए रणक्षेत्र में आये अशोक गहलोत समर्थित विधायकों ने दूसरे दिन भी अपनी चर्या शुरू की ,चाय ,नास्ता ,व्यायाम आदि ,कुछ विधायक भोले शंकर की शरणो में मंदिर पहुँच पूजा अर्चना की इनमे खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया रविवार दोपहर को जैसलमेर शहर स्थित देव चंद्रेश्वर मंदिर पहुँच कर करीब आधा घंटा अभिषेक किया ,महंत भगवान भारती ने प्रमोद जैन भाया की पूजा सम्पूर्ण करवाई ,प्रमोद जैन के मंदिर आने की भनक किसी को नहीं लगी ,इधर सियासी ऑडियो सोसल मिडिया पर जारी कर चर्चा में आये मुख्यमंत्री गहलोत के ओ एस डी लोकेश शर्मा केबिनेट मंत्री बी डी कल्ला भी विख्यात वैशाखी धाम स्थित मठ के शिव मंदिर पहुंचे,शिव की आराधना की ,इधर होटल में विधायकों के स्वास्थ्य चेक आप के लिए चिकित्सक भी सुबह ही पहुँच गए ,सामान्य चेक अप उन सभी विधायकों का किया जो ब्लड प्रेसर और शुगर के , शनिवार को बाबूलाल नागर और गुरमीत सिंह कुन्नर की तबियत नासाज हो गयी थी ,तब भी चिकित्षक को बुलाना पड़ा ,इधर बाबूलाल नगर और गुरमीत सिंह ने अपने समर्थको को स्वास्थ्य एकदम ठीक होने और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी सोसल मीडिया के जरिये दी। विधायक संयम लोढ़ा, कृष्णा पूनिया ,प्रशांत बैरवा सहित कुछ विधायक होटल की लोन में व्यायाम करते नजर आये ,
गोरबंद तक पहुंचे कुछ युवक
एल डी सी चयनित भर्ती के अभ्यर्थी गोरबंद होटल के सामने पहुँच गए,ये लोग पद कटौती को लेकर परेशान, हैं .गोरबंद के बाहर धरने पर बैठने की रहे ,हैं ,सी आई पर्वत सिंह ने उन्हें समझाया,अभ्यर्थी सरकार के मंत्री बात हैं ,मगर सुरक्षा व्यवस्थाओ के चलते सम्भव नहीं हो रहा ,बाद में पुलिस ने अभ्यर्थियों को गोरबंद होटल के आगे से हटाया ,
तेज़ गर्मी से गस खाकर गिरा सिपाही
होटल सूर्यगढ़ के बाहर एक सिपाही की तबीयत बिगड़ गयी चक्क्र आने से गस खाकर गिर पड़ा ,पुलिस ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर जवाहर अस्पताल रेफर किया। सूर्यगढ़ के बाहर सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी पे लगा था ,तेज़ गर्मी और उमस से उसकी तबियत ख़राब हो गई ,
अधिक भरोसा: यहां रहने वालों को लेकर कोई चिंता नहीं-
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने सर्वाधिक विश्वस्त लोगों को जयपुर में और जैसलमेर के गोरबंद होटल में ठहराया हुआ है। ये सबसे बड़े धड़े से अलग रह रहे हैं, लेकिन इन्हें लेकर मुख्यमंत्री को कोई चिंता नहीं हैं। वरिष्ठ मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के साथ प्रमोद जैन भाया, भंवरसिंह भाटी व सुखराम विश्नोई और विधायक राजेंद्र यादव, भजनलाल जाटव, किशनाराम विश्नोई व जगदीश जांगिड़ मौजूद हैं।
सभी वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। हालांकि जयपुर में रुके प्रताप सिंह की पूर्व में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। लेकिन वर्तमान में पायलट और उनके गुट के खिलाफ बढ़-चढ़ के बयान देने से माना जा रहा है कि उन्होंने पायलट से किनारा कर लिया है।
कम भरोसा, बड़े गुट में नजरों के पहरे-
सबसे बड़ा गुट सूर्यागढ़ में है। यहां जरूर एक दर्जन ऐसे चेहरे हैं जो पायलट खेमे के माने जाते हैं। लेकिन यहां उन पर विशेष नजरों का पहरा रहता है। इनमें रोहित बोहरा, इंद्रा मीणा, दानिश अबरार, प्रशांत बैरवा, सुदर्शन सिंह रावत, रूपाराम मेघवाल, चेतन डूडी सहित अन्य कुछ विधायक शामिल हैं
---------------------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें