मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर के समग्र विकास के लिए दी सौगातें

 मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने बाड़मेर के समग्र विकास के लिए दी सौगातें



बाड़मेर,12 मार्च। बजट 2025-26 के अंतर्गत वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के समग्र एवं सर्वस्पर्शी विकास के लिए अनेक घोषणाऐं की।

बाड़मेर के लिए प्रमुख घोषणाएं

1. आडेल (बाड़मेर) में 132 केवी जीएसएस 

2. मणिहारी फांटा (शिव) बाड़मेर में 33 केवी जीएसएस

3. धनाऊ ईशरोल-राणीगांव-रड़वा-जसाई तक सड़क का चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण (46 किमी.) (चौहटन)-बाड़मेर में 20 करोड़ रुपये के लागत से करवाया जाएगा।

4. आदर्श वेद आवासीय विद्यालय, रैवासा-सीकर की तर्ज पर तारातरा मठ, गोमरख धाम-बाड़मेर में भी आदर्श वेद विद्यालय की स्थापना की जाएगी।

5. चौहटन बाड़मेर में अधिशाषी अभियंता कार्यालय (विद्युत) खोला जाएगा।

6. मांगता (धौरीमन्ना) बाड़मेर में नवीन उप तहसील कार्यालय खोला जाएगा।

-0-

टिप्पणियाँ