भीलवाड़ा के नौ लोगों की कश्मीर में सड़क हादसे में मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के
भीलवाड़ा जिले के एक परिवार के नौ लोगों की शनिवार को कश्मीर के लेह में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह परिवार झाड़ू बनाने और बेचने का काम करता था. हादसे के समय भी यह परिवार झाड़ू बेचने के लिए जा रहा था. सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना जताई है.
पालड़ी गांव के रहने वाले थे मृतक
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ परिवार भीलवाड़ा के पालड़ी गांव का रहने वाला था. परिवार के सभी लोग झाडू बनाने और बेचने का काम करते थे. इसके लिए ये लोग दूसरे प्रदेशों में जाते रहते हैं. इन दिनों ये कश्मीर गए हुए थे. वहां शनिवार को वे सीमेंट के कट्टों से भरे ट्रोले में बैठकर जा रहे थे. वह ट्रोला लेह इलाके में खाई में गिर गया.हादसे में परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई और एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में पप्पू, उसकी पत्नी प्रेम, बेटा रामस्वरूप, घनश्याम समेत नंदा, पायल, नंदू देवी, तुलसीराम और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भैरूं गंभीर रूप से घायल हो गया. पप्पू की एक बहिन लक्ष्मी परिवार में मायरे की तैयारी करने के लिए छह दिन ही लौट आई थी.सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. राज्य सरकार मृतकों के शवों को लेह से लाने की व्यवस्था करेगी. इसके लिए सीएम गहलोत ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. रविवार को भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर दी उनको यह जानकारी दी.
भीलवाड़ा जिले के एक परिवार के नौ लोगों की शनिवार को कश्मीर के लेह में हुए एक सड़क हादसे में मौत हो गई. यह परिवार झाड़ू बनाने और बेचने का काम करता था. हादसे के समय भी यह परिवार झाड़ू बेचने के लिए जा रहा था. सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना जताई है.
पालड़ी गांव के रहने वाले थे मृतक
जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुआ परिवार भीलवाड़ा के पालड़ी गांव का रहने वाला था. परिवार के सभी लोग झाडू बनाने और बेचने का काम करते थे. इसके लिए ये लोग दूसरे प्रदेशों में जाते रहते हैं. इन दिनों ये कश्मीर गए हुए थे. वहां शनिवार को वे सीमेंट के कट्टों से भरे ट्रोले में बैठकर जा रहे थे. वह ट्रोला लेह इलाके में खाई में गिर गया.हादसे में परिवार के नौ लोगों की मौत हो गई और एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में पप्पू, उसकी पत्नी प्रेम, बेटा रामस्वरूप, घनश्याम समेत नंदा, पायल, नंदू देवी, तुलसीराम और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भैरूं गंभीर रूप से घायल हो गया. पप्पू की एक बहिन लक्ष्मी परिवार में मायरे की तैयारी करने के लिए छह दिन ही लौट आई थी.सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. राज्य सरकार मृतकों के शवों को लेह से लाने की व्यवस्था करेगी. इसके लिए सीएम गहलोत ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं. रविवार को भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर दी उनको यह जानकारी दी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें