भीनमाल 72 जिनालय में त्रिदिवसीय ध्वजारोहण समारोह का होगा आगाज कल
।
इतिहास प्रसिद्व श्री लक्ष्मी वल्लभ पाष्र्वनाथ 72 जिनालय महातीर्थ में षष्ठम वार्षिक ध्वजारोहण का त्रिदिवसीय कार्यक्रम रविवार 5 फरवरी से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो के साथ शुरू होगा ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि 72 जिनालय में जैन मुनि जयरत्न विजय म.सा. तथा भावी आचार्य ज्योतिष सम्राट मुनिराज ऋषभचंद्र विजय म.सा. की निश्रा मे त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत प्रति दिन महापुजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे । कार्यक्रम के तहत रविवार 5 फरवरी को दोपहर में पंच कल्याण महापुजन होगा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भगवान भक्ति भावना में जैन भजन गायक, राजस्थानी लोक कलाकार तथा डान्स ग्रुप द्वारा अनुठे कार्यक्रम पेष किया जायेगा। महोत्सव के दुसरे दिन सोमवार 6 फरवरी को दोपहर में अट्ठारह अभिषेक महापुजन होगा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत बहार कार्यक्रम में मंुबई के प्रसिद्व बोलीवुड गायक, गायिका, जैन भजन गायक, राजस्थानी लोक कलाकार तथा हास्य अभिनेता द्वारा अनुठे कार्यक्रम पेष किया जायेगा।
मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि 72 जिनालय में मंगलवार 7 फरवरी को शुभ मोहरत में ध्वजारोहण किया जायेगा। इसी दिन प्रातः 8.30 बजे सŸारभेदी पूजन होगा । रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि भाग लेगें। मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह के तहत बधावा नृत्य होगा तथा लोक कलाकार मंदिर के बाहरी परिसर में आंगी, गैर डांडिया, मयूर नृत्य, कच्छी घोडी नृत्य, ढोल, बांकिया तथा नौपत वादन का प्रदर्षन करेंगे। इसी अवसर पर ध्वजारोहण समारोह के तहत मंदिर के भीतर रंग मंडप में प्रभु वंदन एंव नृत्य कार्यक्रम डिम्पल ग्रुप द्वारा पेष किया जायेगा।
श्री लक्ष्मी वल्लभ पाष्र्वनाथ 72 जिनालय महातीर्थ में षष्ठम वार्षिक ध्वजारोहण के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलो से सजाया गया है। इस समारोह को लेकर जैन समाज एवं अन्य भक्तो में उत्साह का वातावरण है। महोत्सव को लेकर दक्षिण भारत के बैगलुरू, चैन्नई, हैदराबाद, मैसुर, कोईम्बतुर , विजयवाडा, मुम्बई, अहमदाबाद सहित कई नगरो एवं महानगरो से श्रद्वालुओ का आवागमन शुरू हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें