वकील ने कोर्ट परिसर में महिला एडवोकेट पर लात-घूंसे बरसाए:पैसों के लेन-देन का विवाद; बोला- बाप भाई की हड्डियां तुड़वा दूंगा
वकील ने कोर्ट परिसर में महिला एडवोकेट पर लात-घूंसे बरसाए:पैसों के लेन-देन का विवाद; बोला- बाप भाई की हड्डियां तुड़वा दूंगा
भरतपुर में एक महिला वकील ने साथी वकील पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला एडवोकेट आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती है। उसका आरोप है कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे आरोपी वकील गोपला मथुरिया ने उसे कोर्ट परिसर में बाल पकड़ लात-घूंसों से पीटा। जमीन पर गिराकर पेट में लातें मारीं। शुक्रवार आधी रात महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसने एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया।
आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती महिला एडवोकेट शीतल शर्मा (35) ने शनिवार को बताया- मैं सेवर थाना इलाके में गांधीनगर इलाके में रहती हूं। मैंने भरतपुर जिला कोर्ट में वकील गोपाल मथुरिया के साथ ही प्रैक्टिस शुरू की थी। हम साथ एक ही टेबल पर बैठते थे। क्लाइंट का ऑनलाइन पेमेंट मेरे बैंक खाते में आता था। मैं उन पैसों का हिसाब गोपाल मथुरिया को दे दिया करती थी। मैंने 2023 में रजिस्ट्रेशन कराया और अगस्त 2024 से डकैती कोर्ट के सामने अपनी अलग टेबल लगाकर बैठने लगी। सामने गोपाल मथुरिया बैठता है।
पैसों की बात को लेकर गाली-गलौज की, धमकी दी, बुरी तरह पीटा
शुक्रवार दोपहर 3 बजे के करीब मैं अपनी टेबल पर काम कर रही थी। इस दौरान वह मुझसे बहस करने लगा। उसने कहा कि मेरे पैसे का हिसाब करो। मैंने उसका पूरा हिसाब पहले ही कर दिया। मैंने कहा कि मैं हिसाब कर चुकी हूं। अब कुछ भी बाकी नहीं है।
इस पर वह मुझे गालियां देने लगा। उसने धमकी दी कि तेरी टेबल यहां से हटा ले, वरना तेरे बाप-भाई की हडि्डयां तुड़वा दूंगा। मैं उसकी शिकायत करने के लिए बार एसोसिएशन रूम की तरफ जाने लगी तो उसने मुझे गले से पकड़ा और और गाल पर थप्पड़ बरसा। इसके बाद मेरे बाल पकड़कर मुझे कुर्सियों पर गिरा दिया। किसी ने मुझे नहीं बचाया। जब गोपाल चला गया तब एक दो वकील पास आए।
उसने जमीन पर गिराकर मेरे पेट पर लातें मारीं। मारपीट के कारण मेरे गाल और गर्दन पर सूजन है। एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है। कुछ निगला नहीं जा रहा है। शुक्रवार देर रात ब्लीडिंग शुरू हो गई। मैंने एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया और आरबीएम हॉस्पिटल आ गई।
थाने गई थी, एसएचओ नहीं मिले
महिला ने बताया कि वारदात के बाद मैं सेवर थाने गई थी लेकिन वहां एसएचओ नहीं थे। एक कॉन्स्टेबल से पूछा तो उसने बताया कि अभी साहब नहीं हैं। इसके बाद मैं वहां से अपने घर लौट गई। फिलहाल अभी तक महिला की तरफ से थाने में शिकायत नहीं दी गई है।
आरोपी बोला- सिर्फ कहासुनी हुई थी
इस मामले में आरोपी वकील गोपाल मथुरिया से बात की। उसने बात करने से इनकार कर दिया। सिर्फ इतना बताया कि साथी महिला वकील से सिर्फ कहासुनी हुई थी। इसे लेकर मैंने बार एसोसिएशन में एप्लिकेशन भी दे दी है। इससे ज्यादा इस मामले पर मैं बात नहीं करना चाहता।
बार अध्यक्ष बोले- कोई एप्लिकेशन नहीं मिली
कोर्ट परिसर में महिला वकील की पिटाई को लेकर भरतपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपेंद्र कुमार से बात की। उन्होंने कहा- मुझे किसी की तरफ से किसी भी तरह की एप्लिकेशन नहीं मिली है। मैं शुक्रवार को भरतपुर से बाहर था। आज ही लौटा हूं। अब मामले का पता करूंगा। महिला वकील से हॉस्पिटल जाकर बात करूंगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें