मानवेन्‍द्रसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मानवेन्‍द्रसिंह लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2014

पांच साल तक सोती रही कांग्रेसी सरकार : मानवेन्‍द्र

पांच साल तक सोती रही कांग्रेसी सरकार : मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। शिव विधानसभा के सीमावर्ती गांवों की दुर्दशा पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए शिव विधायक मानवेन्‍द्रसिंह ने कहा कि पूर्ववती कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल तक सोती रही और जनता कुशासन का दंश भोगती रही। पूर्ववती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर आश्‍चर्य व्‍यक्‍त करते हुए मानवेन्‍द्र ने कहा कि सीमावर्ती इलाका बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह से महरूम है। कांग्रेसी नेताओं पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में नेताओं ने अपने चहेते लोगों और उन इलाकों को फायदा पहुंचा कर आम जनता के साथ घोर अन्‍याय किया है।

मानवेन्‍द्र ने कहा कि पूर्ववती भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्‍वीकृत हुई योजनाओं को समयबद्व तरीके से पूरा होने दिया जाता तो आज सीमावर्ती गांवों में पेयजल की कोई समस्‍या नहीं होती। उन्‍होनें कहा कि जल्‍द ही अकाल प्रभावित क्षेत्रों में पशु शिविर शुरू होगें। शिव विधायक ने क्षेत्र में पेयजल समस्‍या के स्‍थायी समाधान के लिए पूर्ण कार्ययोजना बनाने के साथ ही अधिकारियों को वर्तमान स्थिति को देखते हुए अस्‍थायी तौर पर तत्‍काल प्रभावसे पेयजल व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को मानवेन्‍द्र ने बीजावल, खच्‍चर खड़ी, राणासर, शहदार का पार, खानियानी, मठाराणी और खुडाणी गांवों का दौरा किया।



खानियानी ग्राम पंचायत में अनियमितताओं की जांच के निर्देश

शिव विधायक ने खानियानी ग्राम पंचायत में नरेगा और बीपीएल सूची में बरती गयी अनियमितताओं की जांच के निर्देश देते हुए इस मामलें में तत्‍काल कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ तत्‍काल प्रभाव से कार्यवाही करने की बात कही।

गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

मानवेन्‍द्रसिंह कल से तीन दिवसीय दौरे पर शिव

मानवेन्‍द्रसिंह कल से तीन दिवसीय दौरे पर शिव 

धन्‍यवाद यात्रा और जनसुनवाई के दौरान आम जनता से होगें रूबरू


बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्‍द्र सिंह शनिवार से तीन दिवसीय दौरे पर रहेगें। इस दौरान विधायक धन्‍यवाद यात्रा और जनसुनवाई के माध्‍यम से आम जनता से होगें रूबरू होगें। विधायक के निजी सचिव रामसिंह राठौड ने बताया कि मानवेन्‍द्रसिंह शनिवार को बाड़मेर पहुंचने के बाद धन्‍यवाद यात्रा में दोपहर 2.00 बजे फोगेरा पहुंचेगें। फोगेरा में आम जनता से मुलाकात करने के बाद विधायक शनिवार को पोसमा, जानसिंह की बेरी और तिबनियार में भी लोगों से मुलाकात करेगें।

रामसिंह ने बताया कि धन्‍यवाद यात्रा के अगले दिन रविवार को विधायक प्रात: 10.00 बजें निम्‍बला, 11 बजे नागड़दा, 12.30 बजे मौखाब, 1.30 बजे काश्‍मीर, 2.30 बजे उण्‍डु, 3.30 बजे राजबेरा, 4.00 बजे कानासर, 4.30 बजे आरंग, 5.30 बजे चोचरा होते हुए 6.00 बजे भियांड़ पहुंचेगें।

रामसिंह ने बताया कि शिव विधायक धन्‍यवाद यात्रा के अगले दिन सोमवार को 11.00 बजे शिव मुख्‍यालय पर जनसुनवाई करेगें। इसके बाद 12.00 बजे पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में भाग लेने के बाद दोपहर 3.00 बजे बालोतरा पहुंचेगें।

मंगलवार, 20 नवंबर 2012

सरहदी गांवों में कांग्रेस की भागीरथी नहीं दिखती: मानवेन्‍द्र

सरहदी गांवों में कांग्रेस की भागीरथी नहीं दिखती: मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। सीमावर्ती चौहटन के कई गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बाड़मेर के पूर्व सांसद और भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य मानवेन्‍द्रसिंह ने कहा कि कांग्रेसनीत केन्द्र व प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। विकास कम हुआ है और घोटाले ज्यादा हुए है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से आम आदमी पूरी तरह से दुखी है। भ्रष्टाचार व महंगाई ने लोगो की कमर तोड़कर रख दी है।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि सरकार की टालमटोल नीति के कारण जिले की कई मीठे पानी की योजना अधरझूल में अटकी हुई है। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने बाड़मेर लिफ्ट केनाल का उद़घाटन करवाकर जनता को गुमराह किया है। उन्‍होनें कहा कि इस योजना के बाड़मेर शहर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, सरहदी इलाकों की हालत किसी से छुपी नहीं है, बावजूद इसके कांग्रेसी नेता आंखें बंद करके बैठे है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि सरहदी गांवों में कहीं भी कांग्रेस की भागीरथी नहीं दिखती है।



पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस के राज में गांव व गरीब का विकास रूक गया है, आम आदमी की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जनता उम्मीद के साथ भाजपा की तरफ देख रहा है और आगामी चुनाव में निश्चित रूप से भाजपा भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी। मानवेन्‍द्र ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता इस कुशासन व कुनीतियों का करारा जवाब कांग्रेस को देगी। आने वाला समय भाजपा का है, इसके लिए कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। उन्‍होनें कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ गांव-गांव व ढ़ाणी-ढ़ाणी जाकर कांग्रेस की कुनीतियों व भाजपा की जन हितकारी नीतियो को जनता के बीच पहुंचानें का आह़वान किया।



भाजपा नेता आदुराम मेघवाल ने कहा कि कार्यकत्ता संगठन का आधार है। उन्‍होनें कहा कि मनमुटाव व मतभेद को भुलाकर संगठन के प्रति एकजुटता के साथ समर्पित रहें। तरूणराय कागा ने कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से परचम फहराएगी। यह कामयाबी कार्यकत्ताओ के बूते पर ही संभव होगी। मानवेन्‍द्र के साथ उनके इस दौरे में ब्‍लॉक अध्‍यक्ष मालाराम विश्‍नोई, शहीद मीठनका, पूर्व सरपंच भरतदान, बशीर खां, कायम खां, नवाब खां, खेताराम, मांगीलाल विश्‍नोई सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। पूर्व सांसद ने मंगलवार को चौहटन के आलमसर, सेड़वा, धनाउ, सिंहानिया, सदराम की बेरी सहित कई गांवों का दौरा किया।