बुधवार, 17 जुलाई 2019

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को ,जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत साईकल एक्सपीडिशन 28 जुलाई को

जेसलमेर से अमर सागर तक ,सीईओ संयोजक नियुक्त 

जैसलमेर जल शक्ति अभियान के तहत जिला प्रशाशन और ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के सयुंक्त तत्वाधान में अट्ठाइस जुलाई को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत आम जन को जल सरंक्षण के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जेसलमेर से अमर सागर तालाब तक सायकिल रैली का आयोजन करने जा रहा है।।उन्होंने बताया कि इस रैली को लेकर युवाओ में खासा उत्साह है वृहद स्तर पर रैली आयोजीत की जा रही है।।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रैली के सफल आयोजन के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा को संयोजक नियुक्त किया।।

ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि रैली के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर के साथ अहम बैठक में कार्यक्रम निर्धारण किया गया है।अट्ठाइस जुलाई रविवार को प्रातः साढ़े पांच बजे हनुमान सर्किल से रैली को रवाना किया जाएगा ।रैली में जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारी,जेसलमेर साइकलिंग क्लब ,जेसलमेर की आमो अवाम भाग लेंगे।।उन्होंने बताया की रैली के अमर सागर तालाब पहुंचने पर श्रमदान और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।रैली में भाग लेने वालों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।।ग्रुप फ़ॉर पीपल ने बुधवार को रैली के आययोजन को अंतिम रूप देने के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी, अशोक तंवर,डॉ हितेश चौधरी, राजेन्द्र सिंह चौहान,देवेंद्र सिंह परिहार,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,भँवर सिंह साधना,शरद भाटिया,स्नोफर अली,भगवानाराम परिहार,सहित कई ककार्यकर्ताओ ने सुझाव दिए।।रैली के प्रचार प्रसार के लिए शीघ्र शहर भर में बेनर पोस्टर लगाए जाएंगे।।रैली में सीमा सुरक्षा बल,जिला पुलिस,एन सी सी,महाविद्यालय के छात्र छात्राएं,उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राएं,युथ होस्टल,जिला बास्केटबॉल अकादमी और खेल संघों के खिलाड़ीयो को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।।इस आययोजन मे ग्राम पंचायत अमर सागर ,हनुमान ट्रेवल्स सहयोग करेंगे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें