शनिवार, 20 जुलाई 2019

जैसलमेर जल शक्ति अभियान तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन

जैसलमेर   जल शक्ति अभियान  तहत २८ जुलाई को होने वाली साईकिल रैली के पोस्टर का विमोचन 

पानी का व्यर्थ बहाव रोकने और सरंक्षण आज की प्राथमिता में शामिल करे मेहता 


जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जैसलमेर साइक्लिंग क्लब ,ग्राम पंचायत अमर  सागर ,और हनुमान ट्रेवल्स के सहयोग से अट्ठाईस जुलाई को गड़ीसर से अमर सागर तालाब तक आयोजित होने वाली साइकिल रैली के बैनर का विमोचन विधिवत जिला कलेक्टर मेहता ,मुख्या कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा द्वारा कलेक्टर कार्यालय में किया गया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,भंवर सिंह साधना ,अध्यक्ष मुकेश गज्जा ,दलवीर सिंह भाटी ,देवेंद्र परिहार ,खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ,मनीष तंवर ,जैसलमेर साइक्लिंग क्लब के कंवराज सिंह चौहान ,डॉ हितेश चौधरी ,समाज सेवी द्वारकादास परिहार ,गजेंद्र शर्मा ,राजेंद्र सिंह चौहान ,रवि टिलवानी ,पूर्व मिस्टर डेजर्ट जीतेन्द्र खत्री ,सत्यजीत खत्री ,शरद भाटिया ,सनोफर अली ,मान सिंह देवड़ा ,संजय राहड़ ,प्रदीप गौड़ ,पंकज तंवर ,जितेंद्र सिंह भाटी ,डॉ निशांत भाटिया , आदित्य शर्मा ,दुष्यंत दहिया  सहित कई सदस्य उपस्थित  थे।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस अवसर पर जैसलमेर वासियो को सन्देश  देते हुए कहा की जल शक्ति अभियान , जल के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए सांकेतिक उपलक्ष्य है, परंतु यह तभी सार्थक हो सकता है जब हम जल के संरक्षण का असली महत्व समझकर उसे अपने जीवन में शामिल करें और उसके प्रति कृतज्ञ रहें।जल सरंक्षण को सभी अपनी प्राथमिकता में शामिल करे ,उन्होंने कहा की सायकिल रैली के माध्यम से जल सरंक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने प्रयास सार्थक हे ,जैसलमेर के युवाओ का जोश और उत्साह रैली के प्रति काबिल ए  तारीफ हैं,उन्होंने कहा की साईकिल रैली में जैसलमेर वासी खासकर युवा वर्ग ,बालिकाए अधिक से अधिक शिरकत करे। इस अवसर पर मुख्य कार्यकरि अधिकारी ओमप्रकश मेहरा ने कहा की रैली को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास किये जा रहे हे ,सरकारी महकमों के अलावा सीमा सुरक्षा बल ,आर्मी ,वायु सेना के जवानो को शामिल करने के प्रयास किया जा रहा हैं ,उन्होंने जिले के समस्त जन प्रतिनिधयों से आह्वान किया की साईकिल रैली में अधिक से अधिक जुड़े ,जिला कलेक्टर मेहता ने अभियान से जुड़े सभी का आभार जताते हुए रैली में अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का आग्रह किया ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने जैसलमेर वासियो से गत वर्ष की भांति जोश और उत्साह के साथ साईकिल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया ,ग्रुप फॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने सभी का आभार जताया       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें