रविवार, 27 अक्टूबर 2019

जैसलमेर जरूरतमन्दों को कपड़े और बच्चो को उपहार दे दीवाली मनाई ग्रुप फ़ॉर पीपल ने*

जैसलमेर  जरूरतमन्दों को कपड़े और बच्चो को उपहार दे दीवाली मनाई ग्रुप फ़ॉर पीपल ने*









*जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के सदस्यो ने दीवाली की पूर्व संध्या पर सांसी कच्ची बस्ती और गफ्फूर भट्टा कच्ची बस्ती के जरूरतमंद परिवारों के साथ दीपोत्सव की खुशियां बांटी। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,सरंक्षक पूर्व सभापति अशोक तंवर,अध्यक्ष मुकेश गज्जा, देवेंद्र सिंह परिहार,दलवीर सिंह भाटी,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान,पूर्व मिस्टर डेजर्ट जितेंद्र खत्री,मनीष तँवर, सनौफर अली ,श्रीमती किरण भाटी,सहित कई सदस्यो ने कच्ची बस्तियों में क्लॉथ बैंक में आये वस्त्र वितरित किये।साथ ही बच्चो को उपहार खाद्य सामग्री वितरित कर दीवाली पर इनके मासूम चेहरों पर खुशियों का नूर लाने के प्रयास किये।।ग्रुप फ़ॉर पीपल टीम ने प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी दीवाली पूर्व कच्ची बस्तियों में वस्त्र वितरण किये।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें