जैसलमेर उल्लेखनीय योगदान के लिए बुजुर्गों का सम्मान करेगा ग्रुप फ़ॉर पीपल
जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर जिले में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन समाजों के बुजुर्गों का सम्मान भव्य समारोह में किया जाएगा।ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों के उन बुजुर्ग पुरुष महिलाओ को सम्मानित करेगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में अपना अहम योगदान दिया है। इसके लिए आयु सीमा अस्सी साल से ऊपर रखी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों से ऐसे बुजुर्गों की जानकारी मांगी है। ग्रुप द्वारा वरिष्ठ सदस्यो की एक कमिटी गठित की गई है जो ऐसे बुजुर्गों की जानकारी हासिल करेगी।उन्होंने बताया कि कमिटी में आसाराम सिंधी,भँवर सिंह साधना,मांगीलाल सोलंकी,गिरिराज गज्जा,श्रीमती प्रेम लता चौहान,सुभान खान चनिया,देवेंद्र परिहार,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,को शामिल किया है।उन्होंने बताया कि कोई भी ऐसे बुजुर्गों का आवेदन ग्रुप सदस्यो को दे सकता है।
जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर जिले में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विभिन समाजों के बुजुर्गों का सम्मान भव्य समारोह में किया जाएगा।ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों के उन बुजुर्ग पुरुष महिलाओ को सम्मानित करेगा जिन्होंने विभिन क्षेत्रो में अपना अहम योगदान दिया है। इसके लिए आयु सीमा अस्सी साल से ऊपर रखी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रुप द्वारा विभिन समाजों से ऐसे बुजुर्गों की जानकारी मांगी है। ग्रुप द्वारा वरिष्ठ सदस्यो की एक कमिटी गठित की गई है जो ऐसे बुजुर्गों की जानकारी हासिल करेगी।उन्होंने बताया कि कमिटी में आसाराम सिंधी,भँवर सिंह साधना,मांगीलाल सोलंकी,गिरिराज गज्जा,श्रीमती प्रेम लता चौहान,सुभान खान चनिया,देवेंद्र परिहार,नवीन भाटिया,जितेंद्र खत्री,को शामिल किया है।उन्होंने बताया कि कोई भी ऐसे बुजुर्गों का आवेदन ग्रुप सदस्यो को दे सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें