दीपमाला की रौशनी से गुलज़ार हुआ गड़ीसर ,सैलानियों ने जमकर लुत्फ़ उठाया
दीपमाला सतत चेतन रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे
जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के तत्वाधान में दीपावली पर्व पूर्व धनतेरस की रात्रि को गड़ीसर तालाब पर इकतीस सौ दीपो से दीपमाला सजाई।।देशी विदेशी सैलानोयो ने भी जमके दीप जलाए।।इकतीस सौ दीपो से सजे गड़ीसर के घाट,बंगली और मुख्य द्वार टीलों प्रोल बस देखते बनते थे।झील में जगमग तैरते दीपक अनायास सैलानियों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे ।सैलानी दीपमाला देखकर प्रसनचित नजर आ रहे थे वही जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद ले रहे थर।।जेसलमेर गड़ीसर पर पहली बार भव्य ऐतिहासिक दीपमाला का आयोजन पधारो म्हारे जैसाण और स्वच्छ जैसाण थीम पर किया गया।।दीपों से सजा गड़ीसर और घाट रोशनी से नहा उठे थे।।बिजली बंद कर देने के बाद गड़ीसर का दृश्य किसी जन्नत से कम न था ।इस दृश्य के साक्षी बने जिला कलेक्टर नमित मेहता ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,जैसलमेर के युवराज चैतन्यराज सिंह ,आयुक्त बृजेश राय ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,महिला विंग संयोजिका श्रीमती प्रेमलता चौहान और हज़ारो की संख्या में दीपोत्सव देखने देशी विदेशी सैलानी ,जिला कलेक्टर ,युवराज सहित अतिथियों ने तालाब पर दीपदान किया ,
पश्चिम बंगाल से आये अभिनव चटर्जी और उनकी जोड़ायत ने कहा कि ऐसे खूबसूरत दृश्य पहले फिल्मों में देखे आज वास्तविक दृश्य देख आनंद आ गया।कनाडा की हेनरी ओलिय ने कहा कि जैसलमेर को पर्यटन और स्वच्छता जागरूकता के लिए इतनी खूबसूरत दीपमाला आयोजित की गई।।मैं यह दृश्य अपने साथ याद के रूप में ले जा रही हूं। दीपमाला सतत जलती रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे।।
जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा की दीपमाला का दृश्य देख अचम्भित हूँ,ऐसे जागरूकता के प्रयास जैसलमेर के पर्यटन विकास में सहायक होंगे,गड़ीसर तालाब का ऐसा मनभावन खूबसूरत दृश्य पहली बार देखा , इस दीपमाला की रौशनी से गड़ीसर की खूबसूरती में चार चाँद लग गए,जैसलमेर राजघराने के युवराज चैतन्यराज सिंह ने ने कहा कि पर्यटन और स्वच्छता जागरूकता जागरूकता के लिए दीपमाला का आयोजन अदभुत और सराहनीय प्रयास है।।आज गड़ीसर खिल उठा।।उन्होंने कहा की आज उपस्थित लोगो के माध्यम से जन जन तक यह सन्देश जायेगा ,युवराज चैतन्यराज सिंह ने जैसलमेरवासियों से अपील की हे की जैसलमेर के पर्यटन विकास के लिए किये जा रहे हर प्रयास में योगदान दे ,कार्यक्रम में पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर के गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन हुआ ,इसके माध्यम से लोगो को स्वच्छता और पर्यटन के लिए प्रेरित किया जाना सराहनीय प्रयास हैं,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपल जागरूकता के और बेहतर प्रयास करेगा ताकि हमारा जैसलमेर विश्व विख्यात हो और इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ख्याति और बढ़े प्रयास जारी रहेंगे हो,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने दीपमाला में सहयोग करने के लिए सैलानियों का आभार व्यक्त किया,
आकर्षण का केंद्र रही रंगोली और गाँधी जी का चश्मा
दीपमाला में स्थानीय बालिकाओं पारुल भाटी,दक्षिता चौहान ,विशाखा ,नीतिश्ठा ,हिमशिखा ,रश्मि ,ने पर्यटन और स्वच्छ जैसाण का सन्देश देती खूबसूरत रंगोली और स्वच्छता का सन्देश देता दीपों से सज्जा गाँधी जी का चश्मा आकर्षण का केंद्र रहा ,दीपों से सजी रंगोलियों के साथ जमकर सैलानियों ने सेल्फियां ली,
इनका रहा सहयोग
दीपमाला के संयोजन में जिला प्रशासन ,नगर परिषद ,जिला परिषद ,सेफ ड्राइव सेव लाइफ हजूरी समाज युवा ग्रुप ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी, देवेंद्र सिंह परिहार ,नवीन भाटिया ,श्रीमती प्रेमलता चौहान सनोफर अली ,सुनीता धतरवाल ,उम्मेद आचार्य ,महेंद्र कुमार भाटी ,रामेश्वर गौड़ ,राहुल सिंह ,गणपत सिंह सोलंकी ,सेफ ड्राइव सेव लाइफ हज़ूरी युवा संगठन के सेकड़ो कार्यकर्ता ,शरद भाटिया ,ऋषि तेजवानी ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी दलवीर सिंह भाटी, गडरा रोड विकास अधिकारी गणपत सुथार ,जीतेन्द्र खत्री ,योगेश गज्जा ,अभिमन्यु सिंह तंवर,पुष्पक शर्मा ,अविनाश बिस्सा ,प्रदीप सिंह भाटी ,प्रदीप गौड़ ,श्यामलाल,प्रेम सिंह चौहान ,आनंद सिंह भाटी ,अमित व्यास ,पवन स्वामी ,सौरभ भाटी राम सिंह ,रवि सिंह ,अनिल ,विजय सिंह ,दिलीप सिंह भाटी ,प्रेम सिंह ,हाकम सिंह ,सहित सेकड़ो देशी विदेशी पर्यटक साक्षी बने।।
दीपमाला सतत चेतन रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे
जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के तत्वाधान में दीपावली पर्व पूर्व धनतेरस की रात्रि को गड़ीसर तालाब पर इकतीस सौ दीपो से दीपमाला सजाई।।देशी विदेशी सैलानोयो ने भी जमके दीप जलाए।।इकतीस सौ दीपो से सजे गड़ीसर के घाट,बंगली और मुख्य द्वार टीलों प्रोल बस देखते बनते थे।झील में जगमग तैरते दीपक अनायास सैलानियों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे ।सैलानी दीपमाला देखकर प्रसनचित नजर आ रहे थे वही जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद ले रहे थर।।जेसलमेर गड़ीसर पर पहली बार भव्य ऐतिहासिक दीपमाला का आयोजन पधारो म्हारे जैसाण और स्वच्छ जैसाण थीम पर किया गया।।दीपों से सजा गड़ीसर और घाट रोशनी से नहा उठे थे।।बिजली बंद कर देने के बाद गड़ीसर का दृश्य किसी जन्नत से कम न था ।इस दृश्य के साक्षी बने जिला कलेक्टर नमित मेहता ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ,जैसलमेर के युवराज चैतन्यराज सिंह ,आयुक्त बृजेश राय ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,जैसलमेर प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,महिला विंग संयोजिका श्रीमती प्रेमलता चौहान और हज़ारो की संख्या में दीपोत्सव देखने देशी विदेशी सैलानी ,जिला कलेक्टर ,युवराज सहित अतिथियों ने तालाब पर दीपदान किया ,
पश्चिम बंगाल से आये अभिनव चटर्जी और उनकी जोड़ायत ने कहा कि ऐसे खूबसूरत दृश्य पहले फिल्मों में देखे आज वास्तविक दृश्य देख आनंद आ गया।कनाडा की हेनरी ओलिय ने कहा कि जैसलमेर को पर्यटन और स्वच्छता जागरूकता के लिए इतनी खूबसूरत दीपमाला आयोजित की गई।।मैं यह दृश्य अपने साथ याद के रूप में ले जा रही हूं। दीपमाला सतत जलती रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे।।
जिला कलेक्टर नामित मेहता ने कहा की दीपमाला का दृश्य देख अचम्भित हूँ,ऐसे जागरूकता के प्रयास जैसलमेर के पर्यटन विकास में सहायक होंगे,गड़ीसर तालाब का ऐसा मनभावन खूबसूरत दृश्य पहली बार देखा , इस दीपमाला की रौशनी से गड़ीसर की खूबसूरती में चार चाँद लग गए,जैसलमेर राजघराने के युवराज चैतन्यराज सिंह ने ने कहा कि पर्यटन और स्वच्छता जागरूकता जागरूकता के लिए दीपमाला का आयोजन अदभुत और सराहनीय प्रयास है।।आज गड़ीसर खिल उठा।।उन्होंने कहा की आज उपस्थित लोगो के माध्यम से जन जन तक यह सन्देश जायेगा ,युवराज चैतन्यराज सिंह ने जैसलमेरवासियों से अपील की हे की जैसलमेर के पर्यटन विकास के लिए किये जा रहे हर प्रयास में योगदान दे ,कार्यक्रम में पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर के गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन हुआ ,इसके माध्यम से लोगो को स्वच्छता और पर्यटन के लिए प्रेरित किया जाना सराहनीय प्रयास हैं,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपल जागरूकता के और बेहतर प्रयास करेगा ताकि हमारा जैसलमेर विश्व विख्यात हो और इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ख्याति और बढ़े प्रयास जारी रहेंगे हो,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने दीपमाला में सहयोग करने के लिए सैलानियों का आभार व्यक्त किया,
आकर्षण का केंद्र रही रंगोली और गाँधी जी का चश्मा
दीपमाला में स्थानीय बालिकाओं पारुल भाटी,दक्षिता चौहान ,विशाखा ,नीतिश्ठा ,हिमशिखा ,रश्मि ,ने पर्यटन और स्वच्छ जैसाण का सन्देश देती खूबसूरत रंगोली और स्वच्छता का सन्देश देता दीपों से सज्जा गाँधी जी का चश्मा आकर्षण का केंद्र रहा ,दीपों से सजी रंगोलियों के साथ जमकर सैलानियों ने सेल्फियां ली,
इनका रहा सहयोग
दीपमाला के संयोजन में जिला प्रशासन ,नगर परिषद ,जिला परिषद ,सेफ ड्राइव सेव लाइफ हजूरी समाज युवा ग्रुप ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी, देवेंद्र सिंह परिहार ,नवीन भाटिया ,श्रीमती प्रेमलता चौहान सनोफर अली ,सुनीता धतरवाल ,उम्मेद आचार्य ,महेंद्र कुमार भाटी ,रामेश्वर गौड़ ,राहुल सिंह ,गणपत सिंह सोलंकी ,सेफ ड्राइव सेव लाइफ हज़ूरी युवा संगठन के सेकड़ो कार्यकर्ता ,शरद भाटिया ,ऋषि तेजवानी ,पार्षद पर्वत सिंह भाटी दलवीर सिंह भाटी, गडरा रोड विकास अधिकारी गणपत सुथार ,जीतेन्द्र खत्री ,योगेश गज्जा ,अभिमन्यु सिंह तंवर,पुष्पक शर्मा ,अविनाश बिस्सा ,प्रदीप सिंह भाटी ,प्रदीप गौड़ ,श्यामलाल,प्रेम सिंह चौहान ,आनंद सिंह भाटी ,अमित व्यास ,पवन स्वामी ,सौरभ भाटी राम सिंह ,रवि सिंह ,अनिल ,विजय सिंह ,दिलीप सिंह भाटी ,प्रेम सिंह ,हाकम सिंह ,सहित सेकड़ो देशी विदेशी पर्यटक साक्षी बने।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें