गुरुवार, 7 जुलाई 2016

बाड़मेर दुआ में उठे हाथ, सजदे में झुके सिर, कहा ईद मुबारक


बाड़मेर  दुआ में उठे हाथ, सजदे में झुके सिर, कहा ईद मुबारक

बाड़मेर मुस्लिम समुदाय ने गुरूवार को ईदुल फि तर का त्योहार उत्साह व उमंग पूर्वक मनाया। बड़ी ईदगाह में गुरुवार को ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई। शहर की मस्जिदों में सुबह ईद की मुख्य नमाज अदा की गई।

समाजजनों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी। इस मीठी ईद पर मुस्लिम घरों में सेंवइयों से मुंह मीठे किए गए तो कई अन्य पकवान भी बनाए गए।

बड़ों ने बच्चों को ईदी देकर उनका उत्साह बढ़ाया। बुधवार को 30 वां रोजा मुकम्मल होने के बाद मुस्लिम समुदाय ने गुरूवार को ईद मनाई। बुधवार को बाजार में ईद की खरीदारी से गुलजार रहे।

कपड़ों से लेकर खाने-पीने के सामान की दुकानों पर रेलमपेल लगी रही। लोगों ने जमकर ईद की खरीदारी की। कई लोगों ने अपने परिचितों, रिश्तेदारों और बच्चों को देने के लिए उपहार भी खरीदे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें