मंगलवार, 3 मार्च 2020

जैसलमेर दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहुंची आयरन लेडी डॉ किरण* *दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहली बार कोई पुलिस अधीक्षक पहुंची लोगो के बीच*

जैसलमेर  दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहुंची आयरन लेडी डॉ किरण*

*दुर्गम रेगिस्तानी गांवो में पहली बार कोई पुलिस अधीक्षक पहुंची लोगो के बीच*









जैसलमेर भारत पाक सीमा पर बसा जेसलमेर का ग्रामीण अंचल लम्बे ऊंचे मीलों तक फैले रेगिस्तान के बीच पसरा है। इन गांवो तक आम आदमी पहुंच नहीं पाता।।इस बार पहली बार दुर्गम सरहदी गांवो में सड़के भले न पहुंची मगर इस बार जिले की आयरन लेडी पुलिस कप्तान डॉ किरण कंग सिंद्धु लोगो की कानूनी समस्याएं सुनने पहुंच गई।।मिलो तक पसरे धोरे।।दूर दूर तक कोई आबादी नही।।विकास से वंचित इन गांवो की सुध डॉ किरंग कंग ने ली।।किरण कंग  दूरस्थ और दुर्गम  झिंझानीयली,म्याजलार सहित धोरों के बीच बसे   पोछिना जैसे गांव में पहुंची।।जंहा उन्होंने ग्रामीणों के बीच  बिना औपचारिकता के दरी पर बैठकर समस्याएं सुनी।।लोग पुलिस अधीक्षक वो भी महिला देख बड़े आश्चर्यचकित हो गए।इस इलाके में अधिकारीयों का आना तो दूर आने के बारे में सोचा भी नहीं करते लोग ।

झिझनियाली  में ली बैठक 

झिझनियाली एवं पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट किया जाकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया गयाा पुलिस थाना एवं चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रूबरू हुए तथा पुलिस प्राथमिकता 2020 की अक्षरत पालना करने के निर्देश दिये गये. थाना एवं चौकी पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी परिवादों पर तुरंत कार्यवाही करने करने के निर्देश दिये गये तथा वांछित अपराधियोए स्थाई वारंटियों की गिरफतारी के निर्देश दिये गये गयेा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा रात में 8 बजे के बाद शराब बिक्री पर पूर्णत रोक लगाने के निर्देश दिये गयेा विजिट के दौरान थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली नरेन्द्र पंवार उपस्थित रहेा

राजपूती साफा पहना किया  कप्तान का अभिनंदन 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी म्याजलार का विजिट कर आमजन की जनसहभागिता मीटिंग का आयोजन किया गया ा इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग का राजपूती साफा पहनाकर स्वागत किया गयाा। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की शिकायतों एवं परामर्श को सुना गया तथा संबंधित को समाधान के निर्देश दिये गयेा पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा अपसी मेलमिलाप रखने तथा पुलिस का हरसम्भव सहयोग करने की अपील की गईा

 पोछीणा में लोगो के बीच पहुंची 

पोछीणा जैसलमेर का सबसे दुर्गम गांव हैं जहाँ किसी  वक़्त आम आदमी के पहुंचने की कल्पना भर कर सकते थे ,दुर्गम रेगिस्तान के बीच बसा यह गांव पोछीणा जिसके चारों और रेगिस्तान ही रेगिस्तान पसरा हैं ,पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण परिवेश को नजदीक से देखा तथा यहाँ के लोक संस्कृति ,परम्परा ,रीती रिवाज और रहन सहन की जानकारी ली ,कंग  कच्चे घरो में सिंध शैली की खूबसूरत सजावट देख अचंभित हुई , धोरों के बीच बसा यह गांव बेहद खूबसूरत लग रहा था ,इस गांव  सरकारी अधिकारी पहुंचना तो दूर पहुँचने की सोचते तक नहीं,ऐसे में महिला पुलिस अधीक्षक को अपने बीच देख ग्रामीण खासकर बच्चे और महिलाऐं बड़ी खुश हुई,


भारत मला प्रोजेक्ट की ली जानकारी 

सरहद पर भारत मला प्रोजेक्ट के तहत बन रही सड़को के कार्य को देखने के प्रोजेक्ट के अधिकारियो के साथ कानून व्यवस्था की चर्चा की ,प्रोजेक्ट में आ रही समस्याओ के बारे में विस्तृत चर्चा की , 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें