मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

अलवर एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोका के साथ एक गिरफ्तार

धारा 144 का उल्लंघन करने पर जिला पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

 अलवर  परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 की पालना सुनिश्चित करने एवं उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा प्रातः 08ण्00 बजे से सांय 06ण्00 बजे तक कुल 199 वाहनों को 207 एमण्वीण् एक्ट में जब्त किया गयाए 107 वाहनों का चालान किया गया एवं  19 व्यक्तियों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा धारा 144 की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने हेतु अलवर शहर में एक आरण्एण्सीण् की कम्पनी व 24 पुलिस नाके लगाये हैं । 

==================================================
70 लीटर अवैध देशी शराब  सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

               अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर द्वारा दिये गये आदेशो की पालना मे श्री बिशनाराम विशनोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व वृत्ताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के निर्देशानुसार पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी दिनेश कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
 

कार्यवाही .  टीम मुताबिक सूचना के पीपली का बास को जाने वाले रास्ते पर पहुची तो एक व्यक्ति सडक के किनारे पेटियो मे भरी अवैध देशी शराब का बैचान करता पाया गया । जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम श्री योगेश कुमार पुत्र मुन्शी राम उर्फ कजोड राम जाति मीना उम्र 26 साल निवासी मुनपुर थाना एमआईए जिला अलवर होना बताया । शक्स योगेश कुमार के कब्जे से मिली 6 पेटियो मे कुल 70 लीटर अवैध ढोला मारू स्ट्रांग देशी शराब  को जब्त किया गया व मुल्जिम को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया  । 
            
=============================================                

अलवर एक देसी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोका के साथ एक गिरफ्तार

अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर के आदेशानुसार स्पेशल व लोकल एक्ट की कार्यावाही हेतु श्री विशनाराम विश्नोई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर के निर्देशन में एवं श्री शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया सहायक पुलिस अधीक्षक थानागाजी अलवर के निकटतम परिवेक्षण में पुलिस थाना नारायणपुर के थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।

 कार्यवाही .  दिण् 20ण्04ण्2020 को जरिये मुखबीर खास ने मन एचसी को ईत्तला दी की ताल वृक्ष से आगे मन्दिर सीतल नाथ गेट के पास आम सडक पर एक व्यक्ति एक देशी कट्टा लिए हुऐ खङा है जो जिन्स की नीली पेन्ट और शर्ट पहन रखी है । मुताबिक ईत्तला को हमराही जाप्ता को अवगत करवाकर रवाना होकर ताल वृक्ष से आगे मन्दिर शीतल नाथ गेट के पास आम सडक पर पहुचा तो मुताबिक ईतला मुखबीर के एक व्यक्ति खङा दिखाई दिया जो बावर्दी पुलिस जाप्ता को देख कर भागने की हरकत मे आया तो उक्त शक्स को भागने का मौका न देते हुऐ मन एचसी व मुलाजमान गाङी से उतरकर घेरा देकर पकङा जिसे चैक किया तो पेन्ट की बायी आंट मे एक देशी कट्टा 315 बोर जैसा मिला व दाहिनी पेन्ट की जेब मे दो कारतुस जिनमे एक जिन्दा व एक खाली खोखा कारतुस मिला जिनको जरिये फर्द बैतोर वजह सबूत जप्त कर देशी कट्टा व कारतुसो को एक सफेद कपङे की थैली मे ङाल कर शिल्ङ मोहर कर थैली पर मार्का ए अंकित किया गया तथा शक्स से नाम पता पुछा तो अपना नाम रोहिताश उर्फ रोताश पुत्र श्री मौहनलाल जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी भोजपुरी थाना नारायणपुर जिला अलवर होना बताया। जिसको मौके पर उसके अपराध से अवगत कराते हुये नियामानुसार जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया । आदि पर थाना हाजा पर मुकदमा न0 50ध्2020 धारा 9ध्25 आर्म्स एक्ट मे कायम कर अनुसंधान श्री महावीरसिंह सउनिण् के जुम्मे किया गया ।

’’’’’ 
=============================================


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें