शुक्रवार, 22 मई 2020

अलवर 1390 पेट्टी अग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक सहित एक मुलजिम गिरफ्तार ष्

अलवर 1390 पेट्टी अग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक  सहित एक मुलजिम गिरफ्तार  ष्
इण्डियन आर्मी के बिल व बिल्टी के आड मे कर रहा था अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन
जप्त शुदा ट्रक वर्ष 2019 मे पुलिस थाना फतेहपुरी सीकरी आगरा से हुआ था चोरी 
चोरी के ट्रक मे फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर प्रयोग मे ले रहा था मुलजिम  



अलवर  परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक जिला अलवर अलवर जिले मे अवैध शराब तस्कर के विरूध द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के आदेश दिये गये । इस संबंध मे श्री विशनाराम विश्नोई अतिण् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर व श्री भूपेन्द्र शर्मा वृताधिकारी वृत लक्ष्मणगढ के सुपरविजन मे पुलिस थाना बडौदामेव के थानाधिकारी श्री दिनेश कुमार एसआई एवं श्री बिजेन्द्र सिंह निरीक्षक प्रभारी साइक्लोन सैल अलवर के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।


घटना एवं कार्यवाही  दिनांक 22.5.2020 को कानि0 संजय 635 साईक्लोन सैल अलवर की सुचना पर टीम द्वारा अपराह्न 3ण्05 बजे खोरपुरी चोराया पहुचकर नाकाबंदी की गई तो दोराने नाकाबंदी मुताबिक इतला के अनुसार बगढ तिराया की तरफ से एक ट्रक न0 ॅठ 23 म् 2846   आता दिखायी दिया जिनको टीम ने रोकने का ईशारा किया तो ट्रक चालक ट्रक को नही रोका व बडौदामेव की तरफ भगाकर ले गया जिसका पीछा कर थाने के सामने रुकवाया गया व ट्रक चालक से नाम पता पुछा तो अपना नाम जोगेन्द्र सिह पुत्र पूरी सिह जाति राजपुत उम्र 31 साल निवासी केरी थाना गरोटा जिला जम्मू राज्य जम्मू कश्मीर होना बताया तथा ट्रक को थाना परिसर मे लाकर चैक किया तो ट्रक के ऊपर तिरपाल ढका हुआ था तिरपाल को हटाकर ट्रक को चैक किया तो ट्रक मे गत्ते के कार्टुन भरे हुये थे एक कार्टुन को खोलकर देखा गया तो गत्ते के कार्टुन मे 12 बोतल प्लास्टिक अंग्रेजी शराब की भरी हुयी थी ट्रक मे भरे हुये कार्टुनो को ट्रक से नीचे उतरवाया जाकर कार्टुनो की  गिनती की गई तो ट्रक मे कुल 1390 कार्टुन अग्रेजी शराब के भरे हुये मिले जिनमे प्रत्येक कार्टुन मे 12 बोतल अग्रेजी शराब की भरी हुयी थी इस प्रकार कुल 1390 कार्टुनो मे ;1390×12द्ध 16ए680 बोतल शराब की भरी हुयी मिली। उक्त ट्रक के रजि0 न0 राजकाँप एप पर रिकार्ड सर्च किया गया तो ट्रक पुलिस थाना फतेहपुर सीकरी आगरा यूपी से चोरी होना पाया गया । शक्स के कब्जे से मिली अवैध शराब के कुल 1390 कार्टुनो को  व ट्रक न0 ॅठ 23 म् 2846   को बतौर वजह सबुत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । मुलजिम जोगेन्द्र सिह द्वारा ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर  इण्डियन आर्मी की कैन्टीन के जनरल सामान की बिल बिल्टी बनवाकर उसकी आड मे ट्रक मे अवैध शराब का परिवहन करना पाया । उक्त कार्यवाही  के संबंध मे मुकदमा संख्या 94ध्2020 धारा 420ए483ए487ए379ए411एआईपीसी व 19ध्54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें