पाकिस्तान गया व्यक्ति, पीछे बन गया डेथ सर्टिफिकेट

 

पाकिस्तान गया व्यक्ति, पीछे बन गया डेथ सर्टिफिकेट




जैसलमेर के बईया इलाके के गालों की बस्ती का एक व्यक्ति 30 साल पहले पाकिस्तान चला गया। पीछे फर्जी तरीके से उसका डेथ सर्टिफिकेट बनाकर उसके पिता की जमीन का हेरफेर किया गया। इस मामले की शिकायत मगरा सरपंच मोहम्मद खान ने जिला कलेक्टर को दी।

सरपंच ने बताया कि एक महिला के मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी कर उर्स खान नामक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण बनाया गया। जबकि उर्स खान 30 साल पहले ही पाकिस्तान चला गया था। इस फर्जीवाड़े में उसके भाई और अन्य लोग शामिल हो सकते हैं। सबने मिलकर उर्स खान के पिता के नाम की जमीन में उर्स खान को मृत बताते हुए बेच दी। इस मामले में सरपंच ने गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से जांच करवाने की मांग की है।

30 साल पहले चला गया था पाकिस्तान

सरपंच ने कलेक्टर को दी शिकायत में बताया- पाकिस्तान में रह रहे उर्स खान की मृत्यु 2 जून 2021 बताते हुए एक महिला के बनाए मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी कर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया। जबकि उर्स खान पाकिस्तान में है और जिंदा है। इसके साथ ही उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के आधार पर उसके 3 भाइयों ने जमीन का नामांतरण का करवाया। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक की मोहर को प्रधानाचार्य मैं तब्दील कर फर्जी तरीके से मिली भगत कर विक्रम सिंह व ओम प्रकाश द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस जमीन को आगे किसी निजी व्यक्ति को बेचान कर आगे फिर किसी निजी कम्पनी को बेचान किया गया। सरपंच मोहम्मद खान ने कलेक्टर से मामले की जांच करवाने की मांग की गई है।


टिप्पणियाँ