शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

""पाकिस्तान में महाशिवरात्रि""










""पाकिस्तान में महाशिवरात्रि""

पाकिस्तान का कटासराज मंदिर दशकों बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला है. महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान और भारत से यहां बहुत से श्रद्धालु पहुंचे.
चकवाल शहर में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर कटासराज का पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में जीर्णोद्धार करवाया है.
महाशिवरात्रि पर पाकिस्तान के कई प्रांतों और भारत से पहुंचे श्रद्धालु बेहद भावविभोर नज़र आए.
महाशिवरात्रि पर तीन दिन तक कटासराज मंदिर में धार्मिक कार्य संपन्न किए गए.
बहुत से लोगों के लिए कटासराज का प्रसाद पाने का यह पहला मौका था.
भारत से आए कई श्रद्धालुओं ने इस मौके के लिए पाकिस्तान सरकार का धन्यवाद अदा किया.
पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी, नारोवाल, सादिक़ाबाद, सियालकोट सहित ख़ैबर-पख़्तूनख्वा और सिंध के भीतरी इलाक़ों से हिंदू श्रद्धालु कटासराज पहुंचे.
पाकिस्तान बनने के बाद पहली बार हिंदू श्रद्धालुओं को इस मंदिर में महाशिवरात्रि मनाने का मौका मिला.
मंदिर के तालाब को भी हाल ही में साफ़ कर फिर से भरा गया है.
कटासराज के शिव मंदिरों के प्रति सीमा के दोनों ओर हिंदुओं में काफ़ी श्रद्धा है.
पाकिस्तान, कटासराज, महाशिवरात्रिपाकिस्तान, कटासराज, महाशिवरात्रिलोगों ने अपने भगवान का इस मौके के लिए धन्यवाद किया.|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें