सोमवार, 13 अक्तूबर 2014

बाड़मेर थार एक्सप्रेस से सतरह लाख का सोना आया

बाड़मेर थार  एक्सप्रेस से सतरह लाख का सोना आया 

चार आरोपियों में दो महिलाएं 


बाड़मेर  थारएक्सप्रेस में आए दो महिलाओं सहित पाक यात्रियों से मुनाबाव स्टेशन पर 17 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया। कस्टम विभाग के अफसरों ने महिला शकीना बीबी से 253 ग्राम, नूरू निशा से 233 ग्राम, केदार हरिराम से 180 ग्राम सोना पकड़ा। सभी ने सोने के कड़ों पर रंग करवा रखा था और इस तरह का लुक दे रखा था, ताकि वे प्लास्टिक की चूड़ियां लगे। कस्टम के सहायक आयुक्त बसंत गढ़वाल ने बताया कि ट्रेन शनिवार रात मुनाबाव पहुंची थी। तभी तलाशी के दौरान यह सोना बरामद हुआ। पिछले सात दिनों में यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले एक व्यक्ति से 216 ग्राम सोने के कड़े जब्त किए गए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें