मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018

जैसलमेर चैतन्यराज सिंह जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के जिला अध्यक्ष बने

जैसलमेर चैतन्यराज सिंह जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के जिला अध्यक्ष बने

   

जैसलमेरA जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के गत दिनों सम्पन हुए चुनाव में युवराज चैतन्यराज सिंह भाटी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया। चुनाव अधिकारी डॉ अशोक तंवर राजस्थान फुटबाल संघ के पर्यवेक्षक व जिला खेल अधिकारी के प्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित हुए जिला फुटबॉल संघ के चुनाव में निर्विरोध चैतन्य राज सिंह अध्यक्ष,मांगीलाल सोलंकी सचिव,राजेन्द्र सिंह चौहान कोषाध्यक्ष,मनोहर सिंह कुंडा उपाध्यक्ष लवजीत गहलोत संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र छंगानी शैलेंद्र भाटिया निर्वाचित किये गए। समाजसेवी नखत सिंह भाटी फुटबॉल संघ के सरंक्षक नियुक्त किये गए। राजस्थान फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल मानवेन्द्र सिंह द्वारा जिला फुटबॉल संघ जैसलमेर के गठन की जिम्मेदारी खासतौर से चन्दन सिंह भाटी को सौंपी थी।  जिला फुटबॉल संघ का गठन होने के साथ ही जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखार के प्रयास आरम्भ हो गए है।अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने बताया कि जिले में फुटबॉल के विकास के लिए बेहतरीन प्रयास होंगे।।जैसलमेर के फुटबॉल खिलाड़ी अब अधिकृत रूप से राज्य और राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे।उन्होंने बताया कि जल्द फुटबॉल संघ से जुड़े क्लबो की मीटिंग आयोजित कर फुटबॉल का सालभर की गतिविधियों का मेप तैयार किया जाएगा।
-------------------000---------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें