शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

pict..जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव की धूम शुरू राज्यपाल ने ढोल पर थाप से किया महोत्सव का आगाज






जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव की धूम शुरू
राज्यपाल ने ढोल पर थाप से किया महोत्सव का आगाज
विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं ने बिखेरा रोमांच
महोत्सव की झलक पाने देशी-विदेशी सैलानियों का ज्वार उमड़ा
       
जैसलमेर, 23 फरवरी/जैसलमेर में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के परंपरागत एवं तीन दिवसीय मरु महोत्सव की धूम शनिवार को शुरू हो गई।
       महोत्सव की मुख्य अतिथिराजस्थान की राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा ने जैसलमेर के शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित भव्य उद्घाटन समारोह में ढोल पर थाप देकर महोत्सव का आगाज किया।
       राज्यपाल श्रीमती आल्वा तथा अन्य अतिथियों ने महोत्सव की विभिन्न रोमांचक स्पर्धाओं में अव्वल रहने वाले देशी-विदेशी विजेताओं को खिताब प्रदान किए। इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राकेश श्रीवास्तवजिला कलक्टर शुचि त्यागीजिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुलजैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिलाप्रमुख अब्दुला फकीरनगर परिषद सभापति अशोक तंवरनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरपर्यटन विभाग के उप निदेशक घनश्याम गंगवालसहायक पर्यटक अधिकारी-बीकानेर पुष्पेन्द्र प्रतापउप निदेशक हनुमानमल आर्य सहित जिलाधिकारीगणकलाकार और बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी उपस्थित थे।
       आरंभ में राज्यपाल श्रीमती मार्गे्रट आल्वा को पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राकेश श्रीवास्तव ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तथा निरंजन आल्वा को राजस्थानी पगड़ी पहनायी जबकि जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने राज्यपाल को शॉल ओढ़ायी। राज्यपाल श्रीमती आल्वा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा रोमांचक प्रतिस्पर्धाओं को देख अभिभूत हो उठी।
      सोनार किले से निकली भव्य शोभायात्रा
       इससे पूर्व ऎतिहासिक सोनार किले के अखे प्रोल से भव्य शोभायात्रा निकली। जिसे हरी झण्डी दिखाकर नगर विकास न्यास अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने रवाना किया। इस मौके पर पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राकेश श्रीवास्तवबाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदीनगर परिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी सहित अनेक अधिकारीजन प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कलाकारनागरिकगणस्कूली बच्चे आदि उपस्थित थे।
       शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होकर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में पहुंच कर शुभारंभ समारोह में परिवर्तित हो गई। जहां विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं और सांस्कृतिक आयोजनों की खासी धूम रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें