बुधवार, 18 अक्टूबर 2017

बाड़मेर ओपन जेल के कैदी परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी ग्रुप फॉर पीपल ने

बाड़मेर ओपन जेल के कैदी परिवारों के साथ दिवाली की खुशियां बांटी ग्रुप फॉर पीपल ने

परिवारों को मिठाई और आतिशबाज़ी भेंट






बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों ने आज दीवाली की खुशिया ओपन जेल के कैदियों के परिवारों की बीच बांटी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,जेलर रामूराम ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,शंकर लाक गोली ,हरीश धनदे सहित ग्रुप मेम्बर्स रमेश सिंह िन्दा ,नरेंद्र गिराछ खत्री ,छोटू सिंह पंवार ,जय परमार  ,डॉ हितेश चौधरी ,प्रेम सिंह निर्मोही ,जगदीश परमार , मदन कटारिया ,भोम सिंह बलाई नरेश माली ,सहित कई मेम्बर्स ने छोटे बच्चो को दीवाली की मिठाई और पटाखे भेंट किये ,इस अवसर पर आज़ाद सिंह राठोड ने कहा की ओपन जेल के कैदियों के परिवार समाज की मुख्य धारा का अंग हैं ,परिस्थतिया व्यक्ति को अपराध के लिए मजबूर करती हैं ,सजा के साथ आपको अच्छा साबित करने का अवसर मिला हैं ,उन्होंने कहा की इन परिवारों के सहयोग के लिए ग्रुप सदैव तत्पर रहेगा ,जेलर रामूराम ने कहा की ग्रुप की अच्छी सोच हे की वो दीपावली का पर्व इनपरिवारों के बीच मनाने आये हैं ,उन्होंने कहा की इन परिवारों की सिमित जरूरते हैं ,इन जरूरतों को पूरा करने के लिए भामाशाहो को आगे आना चाहिए ,उन्होंने कहा की ये कैदी दिन में मेहनत मज़दूरी कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे है,ऐसे में इन्हे सहायता की नहीं मानवीय सम्बल की जरूरत हैं ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप जनहितार्थ कार्य करता आया हैं ,इन परिवारों के लिए जो बन पड़ेगा करने का प्रयास करेंगे ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड के नेतृत्व में इन परिवारों को मिठाई और पटाखों के पैकेट वितरित किये गए ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें