लाहौर जा रही Samjhauta Express से फेंके हेरोइन के पैकेट, उठाने आए दो लोग GRP को देख भागे
अमृतसर। अंतरराष्ट्रीय अटारी बार्डर से वाघा के लिए रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड वाले डिब्बे से सोमवार शाम एक बैग फेंका गया, जिसमें हेरोइन के तीन पैकेट बरामद हुए। जीआरपी के मुताबिक दोपहर करीब 3.20 पर अटारी स्टेशन से समझौता एक्सप्रेस वाघा के लिए रवाना हुई। कुछ समय बाद ही भारतीय क्षेत्र में ट्रेन के पास गार्ड के डिब्बे में सवार किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बैग नीचे फेंक दिया।
जीआरपी के मुताबिक उसी समय दो अन्य लोग वहां पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की। पास में ही पशु चरा रह एक गांववासी ने उन्हें ऐसा करने से रोका। उन अज्ञात लोगों ने पहले गांववासी को पैसों का लालच दिया, लेकिन गांववासी के इंकार करने पर उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।
इसी बीच गांववासी ने पास ही स्थित जीआरपी की पोस्ट पर तैनात एक कर्मचारी को ऊंची आवाज देकर बुलाया तो दोनों भाग गए। जब बैग को खोला गया तो इसके अंदर से तीन पैकेट बरामद हुए, जिसकी तुरंत सूचना उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी।
देर शाम जीआरपी की टुकड़ी सहित अन्य खुफिया एजेंसियां इसकी जांच में जुट गईं। अटारी रेलवे स्टेशन पर तैनात एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
अमृतसर। अंतरराष्ट्रीय अटारी बार्डर से वाघा के लिए रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड वाले डिब्बे से सोमवार शाम एक बैग फेंका गया, जिसमें हेरोइन के तीन पैकेट बरामद हुए। जीआरपी के मुताबिक दोपहर करीब 3.20 पर अटारी स्टेशन से समझौता एक्सप्रेस वाघा के लिए रवाना हुई। कुछ समय बाद ही भारतीय क्षेत्र में ट्रेन के पास गार्ड के डिब्बे में सवार किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बैग नीचे फेंक दिया।
जीआरपी के मुताबिक उसी समय दो अन्य लोग वहां पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की। पास में ही पशु चरा रह एक गांववासी ने उन्हें ऐसा करने से रोका। उन अज्ञात लोगों ने पहले गांववासी को पैसों का लालच दिया, लेकिन गांववासी के इंकार करने पर उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी।
इसी बीच गांववासी ने पास ही स्थित जीआरपी की पोस्ट पर तैनात एक कर्मचारी को ऊंची आवाज देकर बुलाया तो दोनों भाग गए। जब बैग को खोला गया तो इसके अंदर से तीन पैकेट बरामद हुए, जिसकी तुरंत सूचना उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी।
देर शाम जीआरपी की टुकड़ी सहित अन्य खुफिया एजेंसियां इसकी जांच में जुट गईं। अटारी रेलवे स्टेशन पर तैनात एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें