डेमो पिक |
बाड़मेर पुलिस ने मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए सेड़वा के भवार इलाके से करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है बाड़मेर की सदर थाना पुलिस के जरिए मुखबिर इस बात की थी ना मिली की सेडवा के बहार गांव के कुछ लोग बड़ी मात्रा में हेरोइन परिवहन कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई हीरोइन की मात्रा से उसका दाम करीब छह करोड़ पर रखा जा रहा है वही पुलिस ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है ऐसी सूचना आ रही है हालांकि पुलिस ने अभी तक नहीं तो हीरोइन की मात्रा के बारे में खुलासा किया है और ना ही किसी गिरफ्तारी की किसी बात पर सहमति जताई है।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह हीरोइन की खेत पोकरण से होते हुए महानगर तक सप्लाई की जानी थी और बॉर्डर पार से इस पूरी खेत को भारत लाया गया था जिसे पोकरण से होते हुए महानगरों तक सप्लाई किया जाना था।
पुराना कंसाइनमेंट बरामद नए की तलाश
पुलिस और एस ओ जी की संयुक्त टीम ने जो माल बरामद किया वो काफी पहले आया हुआ बताया जा रहा हैं ,टीम को सुचना मिली थी की इन दिनों हेरॉईन की बड़ी खेफ सीमा पर से भारत पहुंचाई गयी हैं ,टीम द्वारा पुराण माल बरामद करने के साथ नई खेप की तलाशी में जुट गयी ,कई स्थानों पर दबिस की खबर हैं ,समाचार लिखने तक पूरी कार्यवाही गोपनीय राखी गयी हैं ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें