खेतों में फसल काट रहे जैसलमेर के पूर्व महारावल, सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात

 खेतों में फसल काट रहे जैसलमेर के पूर्व महारावल, सोशल मीडिया पर कही ये बड़ी बात


चन्दन सिंह भाटी

जैसलमेर: स्वर्णनगरी जैसलमेर से एक प्रेरणादायक वीडियो सामने आया है, जिसमें जैसलमेर के पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह खेतों में फसल कटाई करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी सराहना कर रहे हैं.



वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसलमेर के पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह खेतों में पहुंचे और किसानों के साथ मिलकर फसल कटाई में हाथ बंटाया. उनका यह कदम समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. महलों में पले-बढ़े महारावल का इस तरह किसानों के बीच उतरना और उनके सम्मान में श्रम करना, एक मिसाल पेश करता है. जैसलमेर के लोगों ने इस वीडियो को खूब सराहा और इसे किसान समुदाय के प्रति सम्मान की भावना से जोड़कर देखा जा रहा है. वीडियो को देखते ही लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे जैसलमेर की संस्कृति और सादगी का प्रतीक मान रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जैसलमेर के पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह ने भी इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.


यह वीडियो जैसलमेर के बड़ाबाग गांव के पास राजपरिवार के खेत का बताया जा रहा है. यहां इन दिनों फसल कटाई का काम चल रहा है. इस दौरान वहां पहुंचे जैसलमेर के महारावल ने खेत में फसल कटाई के दौरान किसानों का हाथ बंटाया. सोशल मीडिया पर पोस्ट में जैसलमेर के पूर्व महारावल ने लिखा, 'कल्पना कीजिए कि हमारा ब्रह्मांड इन सभी जीवंत रंगों का निर्माण कैसे करता है. प्रकृति को सोच-समझकर रंगता है. अपनी प्रत्येक रचना के लिए प्रावधान करता है. हमारे चारों ओर सुंदरता फैलाता है. हम उच्च शक्ति को कैसे धन्यवाद दे सकते हैं? हम वास्तव में यह सब पाने के लिए क्या कर सकते हैं? प्रकृति से प्यार करें, हर सांस के लिए और एक इंसान के रूप में जन्म लेने के अवसर के लिए हर दिन आभारी रहें. अच्छा, दयालु, करुणामय बनकर सम्मान और कृतज्ञता दिखाएं. ईमानदारी और भक्ति के साथ इस सृष्टि की सेवा करें.


टिप्पणियाँ