सोमवार, 6 अप्रैल 2020

जैसलमेर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 01 के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 01 के खिलाफ कार्यवाही


  जैसलमेर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में लॉक डाउन एवं धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है। इसके साथ.साथ जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू के निर्देशानुसार जिले में समस्त आमजन को सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का दुष्प्रचार एवं भ्रामक जानकारी प्रकाशित नही करने के निर्देश दिए गए  थेए उक्त निर्देशो की पालना में आज दिनांक 06.04.2020 को थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली किशनसिंह मय टीम द्वारा सुमित गोपा पुत्र गोर्धनदास उम्र 27 निवासी ढिब्बा पाड़ाए जैसलमेर को सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।


सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा की जाएगी त्वरित कार्यवाही


 जैसलमेर   पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग सिध्दू द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारीध्थानाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जो कोई व्यक्ति कोविड.19 वायरस महामारी संक्रमण के संबंध में सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करता है अथवा भ्रामक जानकारी प्रसारित करता हैए झूठा क्लेम करता है या झूठे संदेश प्रसारित करता है या अफवाह फैलाता है जिससे इस महामारी के बारे में भ्रम और आमजन में भय की स्थिति उत्पन्न हो तो उस व्यक्ति या संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेशो की पालन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188ए 270ए 505 तथा आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धारा 52 के तहत या अन्य कानूनी प्रावधानों ने त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जावे।







           































कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें