होली और रमजान को लेकर शांति समिति की मीटिंग:एसपी बोले- सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की पुलिस को दें जानकारी
होली और रमजान को लेकर शांति समिति की मीटिंग:एसपी बोले- सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट की पुलिस को दें जानकारी
बाड़मेर आगामी दिनों में त्योहारों के सीजन को देखते हुए बाड़मेर जिला पुलिस व प्रशासन ने पुलिस क्राइम मीटिंग हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति मीटिंग का आयोजन किया। त्योहारों में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न समाज व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। एसपी और एडीएम ने मीटिंग में आए सभी लोगों से अपील की मिल जुलकर त्योहारों को मनाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट पर कोई कमेंट न करें और ऐसी पोस्ट की पुलिस को सूचना दें।
दरअसल, जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को होना प्रस्तावित था। लेकिन उनका प्रोग्राम स्थगित हो गया। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना और एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत की अध्यक्षता में पुलिस सभागार में विभिन्न धर्मों और समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी बाड़मेर शहर सहित जिले की समस्याओं से अवगत करवाया गया। शामिल हुए प्रबुद्धजनों ने पुलिस को आश्वस्त किया कि भाइचारे के साथ त्योहारों का मनाया जाएगा।
बैठक में सभी उपस्थित लोगों से अपील की गई कि होली, रमजान सहित अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।
एसडी नरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि बाड़मेर जिले में विभिन्न धर्मों और समुदायों के लोग एक-दूसरे के साथ मिलजुलकर रहते हैं। हमारी कोशिश है कि यह आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे। आगामी त्योहार की खुशी और शांति के साथ मनाए जाएं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। आपसी भाईचारे को बनाए रखने में सहयोग करें। सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रखी जाएगी।
एडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत ने कहा- आपसी सौहार्द में किसी तरह का कोई विघ्न नहीं पड़ना चाहिए। आगामी दिनों में कई प्रमुख त्योहार आ रहे हैं। बाड़मेर के आपसी प्रेम और भाईचारे की परंपरा को बनाए रखते हुए त्योहारों को मनाना है। यह सब बातें मन से होनी चाहिए ना कि दिखावटी। मीटिंग में उपखंड अधिकारी वीरमाराम , एएसपी जस्साराम बॉस सहित कई अधिकारी ओर सीएलजी सदस्यों एवं विभिन्न समुदायों के मौजिज लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें