जिला स्तरीय जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त ने सुनी समस्याएं, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 जिला स्तरीय जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त ने सुनी समस्याएं, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित करें निस्तारण- संभागीय आयुक्त

जन सुनवाई में 85 प्रकरण हुए दर्ज



जैसलमेर 20 मार्च। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित जिलास्तरीय जनसुनवाई में आमजन को त्वरित राहत मिले तभी इसकी सार्थकता सिद्ध होगी। सभी संबंधित विभाग परस्पर समन्वय से कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन कर उनका नियमानुसार उचित त्वरित समाधान करें, ताकि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं त्वरित निस्तारित किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा त्रि स्तरीय जनसुनवाई के तहत आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान करने एवं नागरिकों को सुसाशन उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है।


संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में मार्च माह के तीसरे गुरुवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी सभागार में जिलास्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। डॉ. सिंह ने इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों के अभ्यावेदनों का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।


जिलास्तरीय जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त डॉ. सिंह ने विभिन्न प्रकरणों से संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों की बेहतर ढंग से जांच करते हुए उसकी पालना रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रकरणों में विभाग द्वारा नियमानुसार की गई कार्यवाही की जानकारी से परिवादी को अवगत करवाने के भी निर्देश दिए।


 जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 85 परिवाद दर्ज

जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिक्रमण, विद्युत कनेक्शन, भूमि संबंधित विवाद, म्यूटेशन, जमीन पर गलत कब्जा एवं पट्टा संबंधित विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास, सरकारी जमीन पर कब्जा, सड़क निर्माण, विद्युत कनेक्शन संबंधी, पेंशन, भूमाफियाओं द्वारा भूमि पर कब्जा संबंधी समस्या, पारिवारिक जमीन विवाद, प्रमाणित प्रतिलिपि संबंधी समस्या, खातेदारी की जमीन पर फर्जी ऋण संबंधी विवाद, अवैध जल कनेक्शन, आरटीआई के तहत दस्तावेज उपलब्ध करवाने, जिलापरिषद, राजस्व, पुलिस, नगरपरिषद, पंचायतीराज, विद्युत विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खनन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 85 परिवाद प्राप्त हुए। जिन पर संम्भागीय मौके पर ही सुनवाई कर संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।

   ये रहे उपस्थित

जनसुनवाई में  ज़िलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखंड अधिकारी (आईएएस) सक्षम गोयल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


-

टिप्पणियाँ