सोमवार, 30 मार्च 2020

बाड़मेर, लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के निर्देश

लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी व जमाखोरी रोकने के निर्देश

बाड़मेर, 30 मार्च। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के मद्देनजर लोकडाउन की घोषणा की गई है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला रसद अधिकारी को आवश्यक सेवाओं से जुडी सामग्री की कालाबाजारी या जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करे के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) विश्राम मीणा ने लॉकडाउन के दौरान आमजन के लिए आवश्यक सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्राधिकार में आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए व्यापारियों द्वारा सामग्री की अधिक दर वसूले, कालाबाजारी या जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करेंगे। उन्होने शिकायत मिलने पर जांच कर पुष्टि होने पर संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
-0-

राजस्व ग्राम वार निगरानी सर्तकता टीमें गठित होंगीबाड़मेर, 30 मार्च। लॉकडाउन के दौरान जिले में अन्य जिलो एवं राज्यों से आने वाले लोगों को चिकित्सीय परामर्श उपरान्त होम क्वारेंटाईन के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने ग्रामीण क्षेत्रों में होम क्वारेंटाईन में रह रहे लोगों की निगरानी के लिए राजस्व ग्राम वार टीम के गठन के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर समस्त इन्सीडेन्ट कमाण्डरर्स (उपखण्ड अधिकारी) को अपने स्तर पर राजस्व ग्राम वार गठित निगरानी सर्तकता टीम में एक हल्का पटवारी या ग्राम विकास अधिकारी, दो राजकीय क्रमचारी तथा एक एएनएम या आशा सहयोगी को शामिल करने के निर्देश दिए गए है। आदेशानुसार बड़े राजस्व ग्रामों में आवश्यकतानुसार टीम में सदस्यों की वृद्वि की जा सकती है।
-0-

लॉकडाउन में समस्याओं के निराकरण को त्वरित प्रतिक्रिया टीम गठितबाड़मेर, 30 मार्च। जिले में लॉकडाउन के दौरान आने वाल समस्याओं के निराकरण एवं व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर (आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा) विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर जिले में लॉकडाउन के दौरान समस्याओं के निराकरण एवं व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया है। आदेशानुसार इस टीम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, नगर सुधार न्यास सचिव सुरेन्द्रसिंह मीणा, लोक सेवाएं के सहायक निदेशक के के गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मंसूरिया, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर नीतिन बोहरा, जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर, कृषि उपज मंडी सचिव सरेश मंगल, राज. दुग्ध उत्पादन डेयरी के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश सुखाडिया, नगर परिषद बाड़मेर आयुक्त प्रमोद जांगिड, रा.रा.प.प.नि. के मुख्य प्रबंधक यशवंत सिंगारिया तथा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक गंगाधन शर्मा शामिल है।
उक्त आदेशानुसार त्वरित प्रतिक्रिया टीम कोरोना संक्रमण के संबंधी सूचना अविलम्ब जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे। इसके अतिरिक्त जारी आदेशों के तहत दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही राज्य सरकारी से प्राप्त होने वाल एडवाइजरी  एवं दिशा निर्देशों की अक्षरक्ष पालना सुनिश्चित करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे तथा आवश्यकता होने पर अविलम्ब नियत स्थल पर उपस्थित होगे।
-0-

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनाअप्रेल व मई माह में निःशुल्क वितरित होंगे गेंहूबाड़मेर, 30 मार्च। कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के म़द्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को उचित मुल्य दुकानों पर अप्रेल तथा मई माह में गेंहू निःशुल्क वितरण किये जाएंगे।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को अप्रेल तथा मई माह में निःशुल्क गेंहू निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि जिले के समस्त उचित मुल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे इस योजना के पात्र परिवारों को अप्रेल तथा मई माह में गेंहू निःशुल्क वितरित करेंगे। उन्होने बताया कि यदि किसी उचित मूल्य दुकानदान द्वारा पात्र उपभोक्ता से राशि वसूल करना पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जावेगी।
-0-

अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूल करने वाली फर्म पर लगाया पांच हजार का जुर्मानाबाड़मेर, 30 मार्च। जिले में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं पर अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर संयुक्त जांच दल द्वारा कृर्षि मण्डी स्थित फर्म पर पांच हजार का जुर्माना वसूल किया गया।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि लोकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी तथा जमाखोरी के निरिक्षण के लिए प्रवर्तन निरीक्षक राधे श्याम दास के नेतृत्व में गठित जांच दल द्वारा कृर्षि मण्डी स्थित फमों की जांच की गई। उन्होने बताया कि आकस्मिक जांच के दौरान कृषि मण्डी स्थित मैसर्स महालक्ष्मी ट्रेडर्स पर कार्रवाई करते हुए 25 किलोग्राम के शक्ति भोग आटे पर 650 अंकित मूल्य के स्थान पर फर्म मालिक द्वारा 675 रूपये वसूलने की पुष्टि पर जांच दल द्वारा विधिक बाट-माप अधिनियम के तहत पांच हजार का जुर्माना वसूला गया।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें