गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार


लाॅकडाउन के दौरान अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर 104 वाहनो के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 14500 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया
15 वाहनो को किया जब्त

          बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर पुलिस थाना चैहटन द्वारा 6, पुलिस थाना सिवाना द्वारा 5, तथा पुलिस थाना षिव, बाखासर, रागैष्वरी व यातायात बालोतरा द्वारा 1-1   वाहन सीज किये गये है। इस प्रकार जिले में आज कुल 15 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 104 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 14500 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।

लाॅक डाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंधन में 12 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
           
 लाॅकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर निम्न गैर सायलान को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया जो निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना षिव:- 1. जगदीष कुमार पुत्र हेमाराम 2. भारमलराम पुत्र खंेगाराम 3. श्यामसुन्दर पुत्र जेताराम 4. रूपाराम पुत्र गोकलाराम 5. टिकुराम पुत्र जेठाराम जातियान जाट निवासीयान राजबेरा उण्डु
पुलिस थाना कोतवाली:- 1. मदनलाल पुत्र नरसिंगाराम जाति माली निवासी बलदेवनगर बाडमेर 2. सुरेन्द्रसिंह पुत्र श्री पन्नेसिंह जाति राणा राजपुत निवासी शास्त्री नगर बाडमेर 3. दीपुसिंह पुत्र श्री पन्ने्रसिंह जाति राणा राजपुत निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. राजु खान पुत्र हरचंद खां जाति कोटवाल (मुसलमान) निवासी नगर 2. मगाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी निम्बल नाडी (निम्बलकोट)
पुलिस थाना बालोतरा:- 1. सोहनलाल पुत्र हरीराम जाति मेगवाल निवासी वार्ड संख्या 6 बोलोतरा  2. केसाराम पुत्र भागीलाल जाति भील निवासी समदड़ी रोड़ बालोतरा।

                   तीन कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता
            बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक, जिला बाड़मेर द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री जाकिर अली उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने गष्त मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मसराराम पुत्र पोलाराम जाति प्रजापत निवासी अरणियाली महेचान के सरहद अरणियाली महेचान मे स्थित बंद आईमाता होटल के आगे दबिष देकर 12 बोतल देषी मदीरा व 24 बोतल बीयर जब्त करने मे ंसफलता प्राप्त की गई। आरेापी मसराराम को कार्यवाही की भनक लगने पर रात्रि होने से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस सम्बन्ध में मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर फरार आरोपी की तलाष जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें