मंगलवार, 12 मई 2020

बाड़मेर , लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर ,  लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 18 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
         
  बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 12.05.20 को 18 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
पुलिस थाना रामसर:- 1. अताइ खां पुत्र कंभीर खां 2. लाल खां पुत्र कंभीर खां 3. शरीफ खां पुत्र कंभीर खां 4  जलाल खां पुत्र हसन खां 5 हाकम खां पुत्र आहमद खां 6. नसीर खां पुत्र बक्शा खां 7. अकबर खां पुत्र ओसमान खां 8. सिदिक खां पुत्र बक्सा खां 9. सोहेब खां पुत्र बक्शा खां जातियान मुसलमान निवासियान बन्ने की बस्ती पुलिस थाना रामसर 10. धन्नाराम पुत्र चैनाराम 11. किशनी देवी पत्नि धन्नाराम जाति जाट निवासी खारीया गोगलिया व 12. खेराजराम पुत्र पोकरराम जाति जाट निवासी चाडार दखनाद पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर
पुलिस थाना नागाणा:- 1. नरसिंगाराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल 2. रामाराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल व 3. किस्तुराराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल निवासी भुरटीया।
पुलिस थाना कोतवाली:- 1. प्रेम पुत्र खंगाराराम जाति जाट निवासी मालाणीयों की ढाणी, नांद।
पुलिस थाना सिवाना:- 1. हडवन्ताराम पुत्र धन्नाराम जाति देवासी निवासी ईटवाया।
पुलिस थाना रागेष्वरी:- 1. थानाराम पुत्र चीमाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी।
----------------------------------------------------------------
एमवी एक्ट के तहत 84 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 11900 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 5 वाहनों को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 84 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 11900 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 5 वाहनांे को सीज किया गया।
-----------------------------------------------------------------------
अवैध शराब सहित एक मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता
बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री श्यामसिंह उ.नि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मोजा कानासर मंे मुलजिम गोरधनराम पुत्र हजारीराम जाति प्रजापत निवासी कानासर के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेंस की 25 बोतल बीयर व 55 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम गोरधनराम को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें