बुधवार, 13 मई 2020

बाड़मेर लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

बाड़मेर   लाॅक डाउन के दौरान शांति भंग करते पाये जाने पर 14 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
           
बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये जिस पर आज दिनांक 13.05.20 को 14 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
  पुलिस थाना बालोतरा:- 1.श्रवण पुत्र श्यामलाल जाति सैन निवासी रेगरपुरा बालोतरा  2.पुखराज पुत्र मिश्राराम जाति जोगी निवासी पादरू  3.भैरूसिंह पुत्र हरीसिंह जाति राजपूत निवासी तिलवाड़ा  4.महिपाल पुत्र पदमंिसह जाति राजपूत निवासी तिलवाड़ा  5. महिपालदान पुत्र प्रकाषदान जाति चारण निवासी बागुण्डी।
पुलिस थाना पचपदरा:- 1.संतोष पुत्र बिजाराम जाति भील निवासी मुंगड़ा 2. चेतनराम पुत्र उकाराम जाति भील निवासी रामसीन
पुलिस थाना रागैष्वरी:- 1. मोटाराम पुत्र भीयाराम जाति मेगवाल निवासी सादुल नगर धोलानाडा 2. अचलाराम पुत्र भीयाराम जाति मेगवाल निवासी सादूलनगर धोलानाडा  3.थानाराम पुत्र चिम्माराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी।
पुलिस थाना सिणधरी:- 1. शंकराराम पुत्र हेमाराम जाति जाट निवासी लोहिड़ा  2.राजकुमार पुत्र विजयकुमार जाति सांसी निवासी सिणधरी चारणान  3.भैराराम पुत्र भगवानाराम जाति जाट निवासी सड़ा झुण्ड।
पुलिस थाना नागाणा:- रेवताराम पुत्र पुनमाराम जाति जाट निवासी नागाणा।

एमवी एक्ट के तहत 84 वाहनो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 15200 रूपये का जुर्माना वसुल किया गया, 4 वाहनों को किया जब्त

             बाड़मेर  आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये एवं आमजन से सहयोग करने की अपील करने के बावजुद भी पालना नही करते हुए अकारण वाहनो पर घुमते पाये जाने पर आज 84 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 15200 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई तथा 4 वाहनांे को सीज किया गया।

बिना लाईसेन्स धारदार नंगी तलवार बरामद व मुलजिम गिरफतार 
                बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि  लोकल एवं स्पेषल एक्ट की कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री प्रदीप डागा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी के निर्देषन में श्री दीनाराम हैड कानि 445 मय पुलिस जाब्ता द्वारा आज दिनांक 13.05.2020 को गांव खारवा मे मुलजिम जालमसिंह पुत्र वागसिह जाति राजपुत निवासी खारवा को बिना लाईसेन्स धारदार नंगी तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर घुम कर लोगो मे भय पैदाकर लांकडाउन के अवहेलना करने पर मुलजिम जालमसिंह को गिरफतार किया जाकर उसके विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

..........................................................

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें